नई दिल्ली: सैकड़ों विदेशी नागरिक और भारतीय शुक्रवार को न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर बॉलीवुड सितारों के साथ थिरकते नजर आए. इस बार मशहूर अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार समारोह न्यूयॉर्क में आयोजित किया गया है. बालीवुड स्टार्स के जमावड़े ने शाम को हसीन बना दिया. सबसे पहले रैंप फैशन शो आ आयोजन किया गया. कई मशहूर माडलों ने कैट वाक करके तालियां बटोरीं.
Glowing at the IIFA ROCKS green carpet. This beauty needs no filter. @aliaa08 #IIFA2017 pic.twitter.com/ABOHtXD7sR
— IIFA Awards (@IIFA) July 15, 2017
अदाकारा शिल्पा शेट्टी, हुमा कुरैशी, दिशा पटानी यहां रैंप पर चलीं और अभिनेता वरुण धवन अपने कुछ मशहूर गीतों पर थिरकते नजर आए. वरुण ने यहां ‘तम्मा तम्मा’ के रीमिक्स पर प्रस्तुति दी और लोग खुद को उनके साथ थिरकने से रोक नहीं पाए. ‘न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज’ पर सोनाक्षी सिन्हा ने घंटा बजाकर आईफा के 18वें संस्करण का आगाज किया. पुरस्कार के आगाज के साथ ही शहर का केंद्र संगीत, नृत्य और फैशन के रंग में रंग गया.
Can he get more charming? The ladies man, @Varun_dvn at the IIFA Green Carpet! #IIFA2017 pic.twitter.com/2oZDM0wxUy
— IIFA Awards (@IIFA) July 15, 2017
इन दौरान शाहिद कपूर ने कहा, ‘किसी नवोदित अभिनेता के साथ सबसे बुरी चीज, उसकी किसी बड़े स्टार या स्थापित अभिनेता से तुलना करना होता है क्योंकि इससे वह भ्रमित हो जाता है. इस चीज (शाहरुख के साथ तुलना) ने शुरुआत में मुझे परेशान किया क्योंकि मुझे पता नहीं था कि मैं क्या करूं.’ ‘जब वी मेट’, ‘कमीने’ और ‘हैदर’ ने शाहिद को हिंदी फिल्म उद्योग के स्थापित कलाकारों में से एक बना दिया है और अभिनेता का कहना है कि वह दूसरों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करने के बजाए अपनी पसंद को लेकर जोखिम लेते हैं.
Shinning as bright as the stars! #KatrinaKaif looks breathtaking in her attire for IIFA ROCKS. #IIFA2017 pic.twitter.com/cYPG7Qdwdn
— IIFA Awards (@IIFA) July 15, 2017
शाहिद कपूर ने कहा, ‘हर अभिनेता को खुद को तलाशने की जरूरत होती है. किसी नवोदित अभिनेता की शाहरुख खान के साथ तुलना करना सही नहीं है. ऐसा कहते हुए मुझे लगता है कि मैं आज जो कुछ भी हूं, उसे लेकर सहज हूं. मैं एक अभिनेता के रूप में खुद को तलाश रहा हूं.’
@iianjalipatelii performing for @IIFA with @Varun_dvn (pls retweet Mr Dhavan, meri beti hai peeche pic.twitter.com/g1mu36YWNh
— Tesh (@RiteshDPatel) July 14, 2017
वहीं, आलिया भट्ट ने बताया, ‘मैं अभी भी वही इंसान हूं- मेरा जन्म हुआ तब से और अब जब मैं काम कर रही हूं, मैं अभी भी वही हूं. मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ किया है. मैं मानती हूं कि मैं काम कर रही हूं और उपलब्धियां इसके प्रतिफल हैं.’ 24 वर्षीय इस अभिनेत्री का कहना है कि किसी तीसरे व्यक्ति के दृष्टिकोण से उन्होंने अपने और अपने करियर पर कभी कोई दबाव नहीं डाला.
Powerhouse of talent! The bold and beautiful @humasqureshi at IIFA ROCKS pic.twitter.com/BqwgfGG6sq
— IIFA Awards (@IIFA) July 15, 2017
आलिया ने कहा, ‘मैं अपने दृष्टिकोण से अपने ऊपर दबाव डालती हूं. मैं खुद को चुनौती देना चाहती हूं. मैं गंभीर भूमिकाएं करना चाहती हूं और साथ ही मैं कॉमेडी भी करना चाहती हूं.’
Sabki aan sabki Shaan!
The name is enough @BeingSalmanKhan looks dashing at the IIFA ROCKS Green Carpet pic.twitter.com/NhGWulHJm5— IIFA Awards (@IIFA) July 15, 2017
इस दौरान सलमान खान ने कहा, ‘मैंने कभी कोई पुरस्कार नहीं जीता है. मुझे सहायक अभिनेता के कुछ पुरस्कार मिल चुके हैं.’ अभिनेता ने उन पलों को याद किया जब एक पत्रिका के संपादक ने उन्हें एक पुरस्कार समारोह में आमंत्रित किया जिसमें उन्हें फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ को लेकर नामांकित किया गया था.
Looks like a dream! Straight out of a fairytale! @kritisanon at the IIFA ROCKS green carpet. #IIFA2017 pic.twitter.com/rv3ATHUCYh
— IIFA Awards (@IIFA) July 15, 2017
‘मुझे जैकी श्रॉफ और अन्य कलाकारों के साथ नामांकित किया गया. उस अवसर पर जब मेरा नाम पुकारा गया तो मैं पुरस्कार लेने के लिए खड़ा हुआ, लेकिन पुरस्कार जैकी को मिला. मैं ईनाम लेने के लिए नहीं जाता हूं. मैं बस परफॉर्म करने के लिए जाता हूं.’ अभिनेता ने मजाक किया कि वह सर्वश्रेष्ठ अभिनेता नहीं थे, लेकिन आयोजक हमेशा उन्हें मोटा भुगतान करने को तैयार रहते हैं.
Rising to the occasion... when #Nasdaq calls, dress like a #Boss! pic.twitter.com/tPsmCOTvaD
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) July 13, 2017
At #IIFA rehearsals .. Choreographed by @mudassarkhan1 #NewYork pic.twitter.com/Ln81UMtSXS
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 14, 2017
Beauty personified @kalkikanmani at IIFA ROCKS! pic.twitter.com/7enm84JI6R
— IIFA Awards (@IIFA) July 15, 2017
*BOOM*
Few minutes left for the most awaited musical extravaganza of the year - IIFA ROCKS! #IIFA2017 pic.twitter.com/QXBIw6Is3F— IIFA Awards (@IIFA) July 15, 2017
A style icon @karanjohar rocks the IIFA ROCKS green carpet in his red suit! #IIFA2017 pic.twitter.com/3w4ZzMQkWg
— IIFA Awards (@IIFA) July 15, 2017
All black everything! Scintillating @itsSSR looks dashing at the IIFA ROCKS green carpet! pic.twitter.com/AAbDoW08NE
— IIFA Awards (@IIFA) July 15, 2017
Redefining fashion and how! @NehaDhupia at the IIFA ROCKS green carpet! #IIFA2017 pic.twitter.com/BCvElUJfkQ
— IIFA Awards (@IIFA) July 15, 2017
(इनपुट एजेंसियों से भी)