'पागलपंती' के प्रमोशन के दौरान चोटिल हुईं इलियाना डिक्रूज, शेयर की तस्वीर
इलियाना डिक्रूज ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह जानकारी अपने फैंस को दी.
Trending Photos

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पागलपंती (Pagalpanti)' के प्रमोशन को लेकर काफी व्यस्त चल रही हैं. इसी दौरान वह एक प्रमोशन के दौरान वह चोटिल हो गईं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह जानकारी अपने फैंस को दी. बता 'पागलपंती' में इलियाना बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक जॉन अब्राहम (John abraham), अनिल कपूर (Anil Kapoor), अरशद वारसी (Arshad Warsi), पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat), कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के साथ नजर आने वाली हैं.
22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म 'पागलपंती' को कॉमेडी के बादशाह माने जाने वाले अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है. हाल ही में रिलीज हुआ इस फिल्म का ट्रेलर अब तक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म तगड़ा एंटरटेनमेंट देगी. याद दिला दे कि इसके पहले भी अनीस बज्मी के डायरेक्शन में कई सुपरहिट कॉमिक फिल्में बॉलीवुड को मिल चुकी हैं. इनमें नो एंट्री, वेलकम, सिंह इज किंग, रेडी जैसी फिल्में शामिल हैं.
हाल ही में अपना 33वां जन्मदिन मनाने वालीं इलियाना सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीरें यहां शेयर करती रहती हैं. इलियाना की बोल्ड तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती है. इंस्टाग्राम पर इलियाना को एक करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
More Stories