इस तरह अमिताभ बच्चन ने दी विजेंदर सिंह को जीत की बधाई, कहा...
Advertisement

इस तरह अमिताभ बच्चन ने दी विजेंदर सिंह को जीत की बधाई, कहा...

विजेंदर सिंह की इस जीत पर कई लोगों ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी विजेंदर सिंह को ट्वीट कर जीत की बधाई देते हुए कहा, 'जीत गए, भारत ने चीन को दे मारा... बधाई हो!'

विजेंदर ने मैमतअली को हरा कर 'डब्लूबीओ एशिया पैसेफिक सुपर मिडिलवेट खिताब' जीता (फोटो-ट्विटर)

नई दिल्ली: भारतीय मुक्केबाजी स्टार विजेंदर सिंह ने 5 अगस्त को चीन के जुल्फिकार मैमतअली को हरा कर 'डब्लूबीओ एशिया पैसेफिक सुपर मिडिलवेट खिताब' जीता है. बता दें कि विजेंदर की यह पेशेवर करियर में लगातार नौंवी जीत है. मुकाबले में विजेंदर ने अपने कद और अनुभव का बखूबी इस्तेमाल किया. उनकी इस जीत से पूरा देश और उनके फैन्स काफी खुश हैं. हालांकि, इस जीत के बाद उन्होंने खिताब लेने से इंकार करते हुए कहा कि 'मैं अपना खिताब मैमेतियाली को देना चाहता हूं ताकि सीमा पर शांति का संदेश जाए.'

विजेंदर सिंह की इस जीत पर कई लोगों ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी विजेंदर सिंह को ट्वीट कर जीत की बधाई देते हुए कहा, 'जीत गए, भारत ने चीन को दे मारा... बधाई हो!' वहीं दूसरी ओर एक्टर रंदीप हुड्डा ने भी ट्वीट पर विजेंदर को बधाई देते हुए कहा, 'लड़ाई बिलकुल मोहम्मद अली और टायसन जैसी थी, बहुत अच्छे से लड़े मेरे भाई, जीता बैटल ग्राउंड का टाइटल...'. 

Trending news