वीडियो में करण जौहर कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, 'ओह माई गॉड, ये आपने अपने सिर पर क्या पहन रखा है?' इस पर किरण खेर ने कहा, 'अरुणाचल प्रदेश से आए लोगों ने मुझे यह गिफ्ट दिया है और ...'
Trending Photos
नई दिल्ली: करण जौहर इन दिनों रिएलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैंलेंट' को जज करते हुए नजर आ रहे हैं. इस शो में देश भर से कई कलाकार अपना-अपना हुनर दिखाने आते हैं. यहां जज की कुर्सी पर बैठे करण भले ही कई प्रतिभागियों की तारीफ करते हुए और उन्हें मोटिवेट करते दिख रहे हों. लेकिन इस शो पर मिले एक तोहफे की बेइज्जती कर करण जौहर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं. करण जौहर को नोर्थईस्ट के लोगों की पारम्परिक सिर पर पहनी जाने वाली टोपी का मजाक बनाने और उसकी 'बेइज्जती' करने के लिए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
दरअसल इस शो के सेट से करण जौहर शुरुआत से ही अपनी को-जज किरण खेर और मलाइका अरोड़ा के साथ फनी वीडियो शेयर करते रहे हैं. इन वीडियोज में वह मलाइका और किरण खेर के साथ मस्ती करते दिखते हैं. इन वीडियोज में करण खुद नहीं नजर आते, लेकिन अक्सर किरण खेर द्वारा अपने स्टाइलिंग और कपड़ों के लिए तीखे ताने सुनते दिखते हैं.
इंडियाज गॉट टैलेंट के सेट पर मौजूद शो के तीनों जज, मलाइका अरोड़ा, किरण खेर और करण जौहर. (फोटो साभार @kirronkhermp/Instagram)
इस नए वीडियो में किरण खेर नजर आ रही हैं, जिसमें वह बांस से बनी अरुणाचली टोपी पहने दिख रही हैं. इस पर करण कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, 'ओह माई गॉड, ये आपने अपने सिर पर क्या पहन रखा है?' इसपर किरण जवाब देती हैं, 'अरुणाचल प्रदेश से आए लोगों ने मुझे यह गिफ्ट दिया है और वह ये टोपी तुम्हारे लिए भी लाए हैं, तुम इसे क्यों नहीं पहन रहे.' यहां किरण, करण को असमीस 'जापी' (पारंपरिक टोपी) पहनने को कहती हैं. इस पर करण जवाब देते हैं, 'क्योंकि आपकी हिम्मत है, मेरी नहीं.' इसके बाद करण जौहर, किरण खेर से कहते हैं, 'आपको देखकर लगता है कि आप कव्वाली गाने वाली हैं.' इसपर बीजेपी सांसद किरण खेर कहती हैं, 'मैं बांस की इस टोपी में कव्वाली वाली कैसे लग सकती हूं. क्या हो गया है तुम्हें, तुम हमारे देश के राज्यों के बारे में नहीं जानते..?'
करण जौहर और किरण खेर के इस वीडियो पर कई लोगों ने अपनी नाराजगी जताई है. कई लोगों ने करण जौहर को राज्यों के पारंपरिक परिधान का मजाक उड़ाने के लिए उन्हें ट्रोल किया है. जबकि वहीं एक यूजर ने पोस्ट किया, 'पूर्वोतर की संस्कृति बहुत ही महान है और अगर आप इसका सम्मान नहीं कर सकते तो इसकी बेइज्जती न करें.'
बता दें कि इस सारे विवाद के बाद करण जौहर ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर से हटा दिया है. हालांकि किरण खेर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो अभी भी है.