Comedian Sunil Pal से जुड़ा शॉकिंग खबर है. किडनैप होने के बाद एक्टर सबके सामने आए और क्या और कैसे हुआ पुलिस को बताया.इस बीच सुनील पाल का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो किडनैपर्स से बात कर रहे हैं. इस ऑडियो के सामने आने के बाद एक्टर ने सफाई भी दी है. वहीं, वाइफ से पुलिस पूछताछ कर रही है.
Trending Photos
Sunil Pal Kidnapping Case: कॉमेडियन सुनील पाल की किडनैपिंग केस में नया मोड़ आ गया है. एक्टर का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दो लोग बातचीत करते नजर आ रहे है. इस ऑडियो में एक अवाज सुनील की होने का दावा किया जा रहा है तो दूसरी आवाज अपरहरणकर्ताओं की होने का दावा किया जा रहा है. इस ऑडियो के सामने आने के बाद कॉमेडियन शक के दायरे में आ गए हैं. यहां तक कि ये भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या सुनील पाल ने अपनी किडनैपिंग खुद करवाई. हालांकि सुनील की वाइफ से इस मामले में मेरठ के लाल कुर्ती थाने में पूछताछ की जा रही है.
ऑडियो में डिस्कस हो रहा प्लान
इस वायरल ऑडियो में एक शख्स सुनील पाल (Sunil Pal) पर आरोप लगा रहा है कि उन्होंने सारी घटनाएं प्लान की थी. आदमी कह रहा है- 'हमने वही कि जो आपने कहा था. लेकिन आप सही नहीं कर रहे. तभी सुनील कहते हैं- मैंने कुछ नहीं किया. मीडिया मेरे पीछे पड़ी थी. इसलिए मैंने कुछ कह दिया होगा. लेकिन कोई शिकायत मैंने दर्ज नहीं कराई. तभी वो आदमी कहता है- क्या आपने अपनी वाइफ को इस किडनैपिंग के बारे में नहीं बताया था. उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई.'
दोबारा मत करना बात
इसके साथ ही सुनील उस शख्स से कह रहे है- कोई शिकायत नहीं की है. मीडिया वालों ने और साइबर क्राइम वालों ने खुद खोज निकाला. खुद को बचाओ और अब मिलने के बारे में दोबारा बात मत करना.
कॉमेडियन सुनील पाल की तर्ज पर 'वेलकम' एक्टर किडनैप, इवेंट में बुलाकर मांगी फिरौती
सुनील पाल ने दी सफाई
इस ऑडियो को लेकर सुनील पाल ने सफाई दी है. एक्टर ने कहा कि ये आवाज तो ऑडियो में उन्हीं की है. लेकिन किडनैपर्स ने उन्हें डरा धमकाकर ये ऑडियो रिकॉर्ड करवाया था. उनके पास सारी डिटेल्स थी मेरी और परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे थे. इसलिए जो भी कहा उन्होंने मैंने वो कर दिया.
क्यों पब्लिसिटी स्टंट से जोड़ा जा रहा पूरा मामला?
दरअसल, 22 नवंबर को सुनील पाल की फिल्म 'कॉफी विद अलोन' रिलीज हुई थी. फिल्म की प्रोड्यूसर सुनील की वाइफ सरिता हैं जिसमें सुनील अहम रोल में थे. इसी फिल्म के रिलीज होने के कुछ दिन बाद सुनील पाल किडनैप हो गए और अब ऑडियो सामने आया. जिसके बाद इसे पब्लिसिटी स्टंट के तौर पर देखा जा रहा है.
किडनैपर्स पकड़े गए
फिलहाल, पुलिस ने इस किडनैपिंग के मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक की पहचान लवी पाल और दूसरे की पहचान अर्जुन कर्णपाल से हुई है. इन दोनों ने पुलिस पूछताछ कर रही है. इतना ही नहीं मेरठ लाल कुर्ती थाने में सुनील पाल की वाइफ सरिता को बुलाया गया और उनसे ऑडियो के बारे में पूछताछ हो रही है. आपको बता दें, सुनील पाल की किडनैपिंग 2 दिसंबर को हुई थी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.