डायरेक्शन डेब्यू करने जा रहा है यह एक्टर! 'आपे पें सियापे' से करेगा धमाल
Advertisement
trendingNow1558943

डायरेक्शन डेब्यू करने जा रहा है यह एक्टर! 'आपे पें सियापे' से करेगा धमाल

फिल्म 'पद्मावत', जी टीवी के सीरियल कुमकुम भाग्य से पहचान बनाने वाले एक्टर अब एक कॉमेडी फिल्म डायरेक्टर करने जा रहे हैं... 

डायरेक्शन डेब्यू करने जा रहा है यह एक्टर! 'आपे पें सियापे' से करेगा धमाल

नई दिल्ली: पंजाब के एक शहर से एक्टिंग की दुनियां में कदम रने वाले एक्टर शर्हान सिंह अपनी क्यूट स्माइल से लेकर अपने दमदार एक्शन रोलों के लिए पहचाने जाते हैं. लेकिन अब वह डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखने वाले हैं. शर्हान द्वारा निर्देशित पंजाबी फिल्म 'आपे पें सियापे' लोगों को हंसा हंसा के लोट पोट करने वाली है.

शर्हान ने बताया कि वह कॉमेडी फिल्म से ही अपने डायरेक्शन करियर की शुरुआत करना चाहते थे इसलिए उन्होंने बिना देर किए इस स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है. अपने डायरेक्शन के अनुभव पर शर्हान ने बताया कि यह बेहद दिलचस्प काम है. 

उन्होंने कहा कि वह अब तक एक्टिंग को ही सबसे चैलेंजिंग काम मानते थे जबकि डायरेक्शन के बाद उन्हें अब एक्टिंग काफी आसान लगने लगी है. बता दें कि यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है.

बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'पद्मावत' में शर्हान के राजपूत योद्धा वाले किरदार काफी पसंद किया गया था. वहीं टीवी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' का संग्राम सिंह चौटाला का किरदार काफी मशहूर हुआ था. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news