It's Official: पर्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी बने नजर आएंगे विवेक ओबरॉय, इस दिन रिलीज होगा पहला Look
इस फिल्म का पहला पोस्टर 7 जनवरी के रिलीज किया जाएंगा. फिल्म का टाइटल अभी 'पीएम नरेंद्र मोदी' रखा गया है. इस फिल्म की शूटिंग मिड-जनवरी से शुरू हो जाएगी.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: इन दिनों बॉलीवुड में पॉलिटिकल बायोपिक्स का बोलबाला चल रहा है. हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बायोपिक 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' और शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे की बायोपिक 'ठाकरे' के ट्रेलर रिलीज हुए हैं. इन ट्रेलरों क रिलीज के साथ ही यह खबरों में छा गए. इसी बीच देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक की खबरें भी सामने आई थीं जिनपर अब मुहर लग गई है. जी हां, पीएम मोदी की बायोपिक की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है, जिसे निर्देशक ओमंग कुमार निर्देशित करेंगे. इस फिल्म में एक्टर विवेक ओबरॉय प्रधानमंत्री मोदी का किरदार निभाएंगे.