फेमस हॉलीवुड सिंगर जेनिफर लोपेज ने रचाई इस खिलाड़ी से सगाई, शेयर की Photo
जेनिफर लोपेज और सेवानिवृत्त बेसबॉल खिलाड़ी एलेक्स रोड्रिगेज ने दो साल तक डेटिंग करने के बाद सगाई कर ली है.
Trending Photos

नई दिल्ली : अमेरिकी गायिका व अभिनेत्री जेनिफर लोपेज और सेवानिवृत्त बेसबॉल खिलाड़ी एलेक्स रोड्रिगेज ने दो साल तक डेटिंग करने के बाद सगाई कर ली है. वेबसाइट 'फॉक्सन्यूज डॉट कॉम' के मुताबिक, दोनों ने इंस्टाग्राम पर यह खबर साझा की.
रोड्रिगेज ने जेनिफर के हाथ में सगाई की एक बड़ी अंगूठी वाली तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि उसने हां कह दिया.
ग्रैमी के प्रोड्यूसर पर लगा डराने-धमकाने का आरोप, सिंगर ने ट्वीट पर लगाई लताड़
— Jennifer Lopez (@JLo) March 10, 2019
जेनिफर ने भी वही पोस्ट साझा की. जोड़े ने आधिकारिक रूप से चार फरवरी को दो साल साथ में होने का जश्न मनाया था. जेनिफर और रोड्रिगेज दोनों पहली बार 2005 में क्वींस के शिआ स्टेडियम में मिले थे.
More Stories