नई दिल्ली: सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को लेकर लोगों का क्रेज देखने ही बन रहा है. रविवार तक कई मल्टीप्लेक्स हाउसफुल हो गए हैं. इस फिल्म का दर्शकों को काफी दिनों से इंतजार था, और यही वजह रही की गुरुवार सुबह 4 बजे से ही सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों का भीड़ हमें देखने को मिला था. इस फिल्म की हिंदी वर्जन की पहली दिन की कमाई भी सामने आ चुकी है. फिल्म समीक्षक रमेश बाला के अनुसार '2.0' ने हिंदी भाषा में पहले ही दिन 25 करोड़ की कमाई करने में सफल साबित हुई है. फिल्म में एक तरफ जहां रजनीकांत हैं, वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार है. इसलिए यह फिल्म और ज्यादा इंटरेस्टिंग है. ऐसे में अगर आप इस फिल्म को देखने का मन बना रहे हैं, तो आपको फिल्म से जुड़ी ये 5 बातें अवश्य जाननी चाहिए... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


अक्षय कुमार का किरदार 
'2.0' के हीरो भले ही रजनीकांत हैं, लेकिन बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार भी दमदार विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं. इससे पहले हमने अक्षय कुमार का ऐसा किरदार किसी भी फिल्म नहीं देखा. अक्षय को 'क्रोमैन' के अवतार में देखना एक दिलचस्प बात होगी. साथ ही '2.0' अक्षय कुमार की पहली तमिल फिल्म है.



'रोबोट' के बाद आगे की कहानी
साल 2010 में रजनीकांत और ऐश्‍वर्या राय की साइंस फिक्शन पर आधारित फिल्म 'रोबोट' के 8 साल बाद '2.0' को रिलीज किया गया है. 'रोबोट' जहां खत्म हुई थी, अब उसके आगे की काहानी कैसी होगी... यह भी देखने में मजा आएगा.



सबसे महंगी फिल्म
'2.0' एक साइंस फिक्शन फिल्म है. अब तक की भारतीय इतिहास की सबसे महंगी फिल्में बताई जा रही है, तकरीबन 600 करोड़ रुपये का बजट इस फिल्म का है. देशभर में फिल्म साढ़े 6 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स में रिलीज हुई है.



3D और VFX इफेक्स
इस फिल्म में जबरदस्‍त वीएफएक्‍स देखने को मिल रहा है. 3D में वीएफएक्स को इतने अच्छे से परोसा गया है जो आपके दिल को जीतने के लिए काफी है. इस फिल्म में ऐसे-ऐसे टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो बड़े पर्दे पर देखने में काफी मजा आता है.



रजनीकांत का स्टाइल
2010 में रिलीज हुई 'रोबोट' में हमने तो रजनीकांत का स्टाइल देखा ही था. इस फिल्म से उनका किरदार चिट्टी को लोगों ने बहुत पसंद किया था. इस बार '2.0' में रजनीकांत फिर से उसी अवतार में दिखने वाले हैं, लेकिन इस बार उनका स्टाइल पहले से और ज्यादा बेहतर और अलग होगा, जिसे देखना काफी मजेदार होगा.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें