'राजा बाबू' हो या 'दूल्‍हे राजा', कादर खान और गोविंदा के बीच था कॉमेडी का 'नंबर 1' कनेक्‍शन
topStories1hindi484629

'राजा बाबू' हो या 'दूल्‍हे राजा', कादर खान और गोविंदा के बीच था कॉमेडी का 'नंबर 1' कनेक्‍शन

बॉलीवुड में यूं तो कई हीरो-हीरोइन की जोड़‍ियां सुपरहिट हुईं, लेकिन अपने बेहद अलग डायलॉग्‍स और स्‍टाइल के लिए जाने जाने वाले एक्‍टर कादर खान और गोविंदा की जोड़ी ने लगभग कई सुपरहिट फिल्‍में दीं.

'राजा बाबू' हो या 'दूल्‍हे राजा', कादर खान और गोविंदा के बीच था कॉमेडी का 'नंबर 1' कनेक्‍शन

नई दिल्‍ली: पर्दे पर लोगों को हंसाने से लेकर पर्दे के पीछे अपने लेखन से कई सितारों को स्‍टार बनाने वाले एक्‍टर कादर खान अब हमारे बीच नहीं रहे. 81 वर्षीय कादर खान का निधन कनाडा के अस्‍पताल में हो गया है. वह पिछले 16-17 दिनों से अस्‍पताल में भर्ती थे. कादर खान का परिवार इन दिनों कनाडा में ही रह रहा है. एक दिन पहले ही उनके निधन की अफवाह भी उड़ी थी, जिसे उनके बेटे सरफराज ने खारिज कर दिया था. कादर खान के तौर पर भारतीय सिनेमा ने अपना एक और दिग्‍गज कलाकार खो दिया है. कादर खान ने अपने करियर में 300 से ज्‍यादा फिल्‍मों में काम किया और हर बड़े कलाकार के साथ वह पर्दे पर नजर आ चुके हैं, लेकिन उनकी और गोविंदा की जोड़ी ने जैसे फिल्‍मों में कमाल कर दिया था.


लाइव टीवी

Trending news