फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की तारीफ करने पर ट्रोल हुई एक्ट्रेस काजल अग्रवाल, यूजर्स बोले- 'संघी'
काजल अग्रवाल ने विवेक ओबेरॉय की आगामी फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी की ट्विटर पर प्रशंसा की और कहा कि वह फिल्म को देखने को लेकर काफी उत्साहित हैं
Trending Photos
)
नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टर एक्ट्रेस का ट्रोल हो जाना आम बात है लेकिन एक्ट्रेसेस के ट्रोल होने की वजह अधिकतर उनके कपड़े होते हैं. वहीं काजल अग्रवाल को एक फिल्म की तारीफ करना महंगा पड़ा गया. हाल ही में अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने विवेक ओबेरॉय से आगामी फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की तारीफ की और उन्हें जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.
'पीएम नरेंद्र मोदी' जो वर्तमान भारतीय प्रधानमंत्री की बायोपिक है, के लिए एक लाइक देने और फिल्म में विवेक के लुक की तारीफ करते समय काजल ने कतई नहीं सोचा होगा कि यह उन्हें काफी परेशान कर देने वाला है. लेकिन इस फिल्म की तारीफ करने पर काजल को सोशल मीडिया यूजर्स ने 'संघी' का तमगा दे डाला. देखिए विवेक ओबेरॉय की पोस्ट पर काजल का कमेंट...
Thank you to each and every one of you for your blessings, love and support. Thank you to the Indian Judiciary. We hope you like the film and that it inspires you all ogAKP1jG77
Vivek Anand Oberoi vivekoberoi April 5, 2019
इसमें साफ देखा जा सकता है कि काजल अग्रवाल ने विवेक ओबेरॉय की आगामी फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी की ट्विटर पर प्रशंसा की और कहा कि वह फिल्म को देखने को लेकर काफी उत्साहित हैं. लेकिन इस बात पर काजल के साउथ इंडियन फैंस खासे नाराज हो गए. उन्होंने काजल अग्रवाल को एक 'संघी' (राइट-विंगर) कहा और यहां तक कि उन्हें तमिलनाडु वापस आने या यहां फिल्म करने के लिए नहीं कहा, काजल ने हालांकि ट्रोलिंग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
Real face spotted Sangi Kajal Agarwal..Tamil film fraternity should avoid her and she will be in oblivion soon
Dan Dan73171555 April 10, 2019
Shame on you MsKajalAggarwal
For supporting a person who doesn't have even a valid address lets re think for a brighter INDIAMUHAMMED MARJAN U April 10, 2019
Don't come back to TN... Hope you have reaped enough
Karthik April 7, 2019
बता दें कि फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की रिलीज 11 अप्रैल को होनी थी. लेकिन अब चुनाव आयोग की कार्यवाही के बाद बायोपिक की रिलीज चुनाव पूरे होने तक के लिए टाल दी गई है. यह बायोपिक ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित और संदीप सिंह और सुरेश ओबेरॉय द्वारा निर्मित है.