नई दिल्ली: अभिनेत्री कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर मातृत्व की एक झलक पेश की है और ऐसा उन्होंने वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक के चलते किया है जिसे अगस्त महीने के पहले वीक में दुनिया भर में सेलिब्रेट किया जाता है. तस्वीर में कल्कि अपनी बेटी साप्हो को गोद में बिठाए कैमरे की ओर देख मुस्कुराती नजर आ रही हैं.
इस प्यारी सी तस्वीर के कैप्शन में कल्कि लिखती हैं, "ब्रेस्टफीड कराते हुए आज पूरे छह महीने हो गए हैं. उन सभी को हैप्पी ब्रेस्टफीडिंग वीक जो इस मुश्किल लेकिन खूबसूरत राह पर से होकर गुजर रहे हैं."
अब लोग इस तस्वीर की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं. लोगों को कल्कि का ब्रेस्टफीडिंग पर यूं खुलकर बात करना अच्छा लग रहा है. राधिका आप्टे, सयानी गुप्ता, ताहिरा कश्यप और भूमिका चावला जैसी कई सेलेब्रिटी ने इस तस्वीर पर अपना प्यार जताते हुए कमेंट किया है.
कल्कि और उनके बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग ने फरवरी, 2020 में अपनी बेटी का उनकी दुनिया में स्वागत किया. कल्कि ने 'वाटर बर्थ डिलीवरी' के जरिए एक बेटी को जन्म दिया था.
अभिनय की बात करें, तो कल्कि आखिरी बार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अभिनीत 'गली बॉय' में नजर आई थीं. वह वेब सीरीज भ्रम का भी हिस्सा थीं.