चरखा चलाते नजर आईं कंगना रनौत, फैंस को दिया बड़ा संदेश
Advertisement

चरखा चलाते नजर आईं कंगना रनौत, फैंस को दिया बड़ा संदेश

 अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने लोगों से भारतीय जैविक कपड़ा उद्योगों को बढ़ावा देने का आग्रह किया है. 

चरखा चलाते नजर आईं कंगना रनौत, फैंस को दिया बड़ा संदेश

नई दिल्ली: अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के मौके पर लोगों से भारतीय जैविक कपड़ा उद्योगों को बढ़ावा देने का आग्रह किया है. 

टीम कंगना रनौत द्वारा किए गए एक ट्वीट के माध्यम से उन्होंने कहा, "हममें से अधिकतर लोगों के पास हमारे उपभोग किए जाने से अधिक है. फैशन इंडस्ट्री हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले उद्योगों में एक बन गया है. नई चुनौतियां नए संकल्पों का आह्वान करती हैं, आइए अपने देश के जैविक कपड़ा उद्योगों को बढ़ावा दें और धरती को बचाएं."

कंगना ने आगे कहा, "जब हम हैंडलूम का चुनाव करते हैं तो हम गरीब बुनकरों को गरीबी से बाहर निकालने का चयन करते हैं, हम वोकल फॉर लोकल का चयन करते हैं, हम हमारी धरती मां को चुनते हैं, हम इस धरती पर हर एक के लिए प्यार को चुनते हैं."

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news