कंगना रनौत और राजकुमार राव स्टारर थ्रिलर फिल्म 'जजमेंटल है क्या' अब तक 13.42 करोड़ की कमाई कर चुकी है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 5.40 करोड़ रुपये की कमाई की और दूसरे दिन फिल्म ने 8.02 करोड़ का बिजनेस किया.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत इन दिनों लगातार खबरों में बनी हुई हैं. कंगना और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'जजमेंटल है क्या' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने दो दिन के अंदर ही 13 करोड़ की कमाई कर ली है. बता दें कि 'जजमेंटल है क्या' बॉक्स ऑफिस पर फैंस का दिल जीतने में कामयाब हो रही है. राजकुमार और कंगना फिल्म 'क्वीन' के बाद अब 'जजमेंटल है क्या' में पांच साल बाद फिर से पर्दे पर साथ नजर आ रहे हैं. फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री साइको थ्रिलर ड्रामा है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में फिल्म के सेकंड डे कलेक्शन के बारे में बताया कि फिल्म ने दूसरे दिन अच्छी ग्रोथ ली है. कंगना रनौत और राजकुमार राव स्टारर थ्रिलर फिल्म 'जजमेंटल है क्या' अब तक 13.42 करोड़ की कमाई कर चुकी है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 5.40 करोड़ रुपये की कमाई की और दूसरे दिन फिल्म ने 8.02 करोड़ का बिजनेस किया.
इन एक्टर्स के साथ काम करना चाहती हैं कंगना रनौत, टीवी शो पर किया खुलासा
#BoxofficeSummary - #Saturday: And biz shoots up again... #JudgementallHaiKya jumps on Day 2, national multiplexes record significant growth... Children/families are back to enhance biz of #TheLionKing. Big jump... #Super30 back in form. Packs a good total. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 28, 2019
बता दें कि फिल्म की कहानी मानसिक रोग एक्यूट सायकोसिस की शिकार बॉबी की. मां-पिता की मौत के बाद से ही बॉबी बचपन से ही इस बीमारी से जूझ रही है. वैसे बॉबी एक डबिंग ऑर्टिस्ट है, जो साउथ से लेकर हॉरर फिल्मों में अपनी आवाज देती हैं और यही वजह होती कि वह कभी-कभी अपने किरदार को सच में जीने लगती है. बॉबी के घर केशव अपनी पत्नी रीमा के साथ किराए पर रहने आता है और बॉबी केशव की ओर आकर्षित हो जाती है. यहां केशव के किरदार में आपको राजकुमार राव और रीमा के किरदार में अमायरा दस्तूर नजर आएंगे. बॉबी को केशव की हरकतों पर थोड़ा शक होता वह उसकी जासूसी करने लगती है, लेकिन इसी बीच एक मर्डर हो जाता है और फिर शुरू होता फिल्म में ट्विस्ट.