कंगना रनौत ने बताया `अवॉर्ड शो` का एक बड़ा सच, कहा- `यहां हेरफेर होता है`
फिल्म `सिमरन` में सह-लेखन का श्रेय कंगना को दिए जाने पर लेखक अपूर्व असरानी ने उनकी आलोचना की थी.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि वह अवॉर्ड शो से दूर रहने की कोशिश करती हैं. फिल्म 'क्वीन' की अभिनेत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एनडीवी यूथ फॉर चेंज कॉन्क्लेव में कहा, "हमारे अवॉर्ड शो में काफी हेरफेर होते हैं, जैसे वे आपको पहले ही बता देंगे कि आपको यह पुरस्कार मिलेगा, लेकिन इसके बदले वे आपसे प्रस्तुति देने के लिए कहेंगे. मैं इन सब से दूर रहने की कोशिश करती हूं."
यह भी पढ़ें- 'सिमरन' की जिंदगी को दिखाता है फिल्म का नया गाना 'पिंजरा', देखें VIDEO
15 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'सिमरन'
फिल्म 'सिमरन' में सह-लेखन का श्रेय कंगना को दिए जाने पर लेखक अपूर्व असरानी ने उनकी आलोचना की थी. अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने इसमें अभिनय और लेखन किया है, फिल्म के निर्देशन में कोई योगदान नहीं दिया है और अगर उन्होंने किया होता तो वह खुलकर गर्व के साथ बतातीं. हंसल मेहता निर्देशित फिल्म 'सिमरन' 15 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें- VIDEO: 'सिमरन' के नए गाने में देखिए कंगना रनौत का गुजराती डांस
'सिमरन' का ट्रेलर
हाल ही में 'सिमरन' का ट्रेलर रिलीज हुआ था और फिल्म के ट्रेलर में ही कंगना की एक्टिंग आपका दिल छू लेगी. बता दें कि कंगना की इस फिल्म को हंसल मेहला ने डायरेक्ट किया है. वैसे कंगना की यह फिल्म भी उनकी फिल्म 'क्वीन' तरह ही है क्योंकि इस फिल्म में भी कंगना के साथ कोई और लीड रोल में नहीं है.
यह भी पढ़ें- 'सिमरन' का ट्रेलर हुआ रिलीज, 'क्वीन' से जुआरी बनी कंगना
(इनपुट आईएएनएस से भी)