Shah Rukh Khan की फिल्म की जबरदस्त सक्सेस पर बोलीं Kangana Ranaut, इंडिया में गूंजेगा सिर्फ जय श्री राम, पठान तो...
topStories1hindi1546089

Shah Rukh Khan की फिल्म की जबरदस्त सक्सेस पर बोलीं Kangana Ranaut, इंडिया में गूंजेगा सिर्फ जय श्री राम, पठान तो...

Kangana Ranaut on Shah Rukh Khan Movie Pathaan: कंगना ने पिछले दिनों ही एक इवेंट में पठान की तारीफ करते हुए कहा था कि फिल्म अच्छा कर रही है और ऐसी फिल्में चलनी चाहिए. अब कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी पठान की सक्सेस को लेकर एक लंबा चौड़ा नोट लिखा है. 

Shah Rukh Khan की फिल्म की जबरदस्त सक्सेस पर बोलीं Kangana Ranaut, इंडिया में गूंजेगा सिर्फ जय श्री राम, पठान तो...

Kangana Ranaut on Pathaan: फिल्म पठान (Pathaan) की जबरदस्त सफलता पर कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कंगना ने पिछले दिनों ही एक इवेंट में पठान की तारीफ करते हुए कहा था कि फिल्म अच्छा कर रही है और ऐसी फिल्में चलनी चाहिए. अब कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी पठान की सक्सेस को लेकर एक लंबा चौड़ा नोट लिखा है. उन्होंने लिखा, वो सभी लोग जो ये क्लेम कर रहे हैं कि पठान नफरत पर प्यार की जीत है, मैं इससे सहमत हूं लेकिन किसके प्यार की किसकी नफरत पर जीत हुई है? चलिए मुद्दे पर आते हैं, कौन फिल्म के टिकट्स खरीद कर इसे सक्सेस दिला रहा है?


लाइव टीवी

Trending news