Kangana Ranaut: दूसरों पर उंगलियां उठाने वाली एक्ट्रेस की ये मेगा फिल्म हुई थी सुपर फ्लॉप, 100 करोड़ में बनी; कमाई हुई चिल्लर!
Kangana Ranaut Flop Movie: कंगना रनौत अक्सर ही बॉलीवुड फिल्मों की कमाई पर बात करती रहती हैं. कोई फिल्म कितना ही क्यों ना कमाए उनका कमेंट इस पर आ ही जाता है लेकिन हम बात कंगना की उस फिल्म की कर रहे हैं जिसकी चर्चा खूब हुई और बनाने में भी 100 करोड़ रूपए खर्च कर दिए गए लेकिन कमाई हुई बस चिल्लर.
Trending Photos
)
Kangana Ranaut Birthday: कंगना रनौत बड़ी ही बड़बोली हैं. कोई फिल्म 100 करोड़ कमाए तो भी उन्हें ये रास नहीं आता और किसी बड़े सितारे की फिल्म फ्लॉप हो जाए तो इस पर कंगना मजा लेने से नहीं चूकतीं. लेकिन कंगना रनौत (Kangana Ranuat) खुद की फ्लॉप फिल्मों का जिक्र कभी नहीं करती. तो कोई बात नहीं जवाब ये काम हम कर देते हैं. बताते हैं उनकी एक ऐसी सुपर फ्लॉप फिल्म के बारे में जिसे बनाने में यूं तो 100 करोड़ रूपए खर्च हो गए लेकिन कमाई के नाम पर निर्माता की झोली में बस चिल्लर ही आए. वो फिल्म थी थलाइवी (Thalaivi).