नेशनल अवॉर्ड्स में `कांतारा` ने झटके 2 पुरस्कार, KGF के यश ने गर्व से सीना किया चौड़ा तो बेस्ट एक्टर ऋषभ शेट्टी ने भी किया रिएक्ट
`कांतारा` ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में जबरदस्त जीत हासिल की. ऋषभ शेट्टी को इसी फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. अब उन्होंने नेशनल अवॉर्ड पाने की खुशी को बयां किया है तो वहीं केजीएफ स्टार यश ने भी रिएक्ट किया है. चलिए बताते हैं आखिर किसने क्या कहा.
70वें राष्ट्रीय पुरस्कारों में ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' का कमाल देखने को मिला. एक दो नहीं बल्कि अलग-अलग कैटगरी में 2 नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए. ऋषभ शेट्टी को तो इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का तो फिल्म को बेस्ट पॉपुलर मूवी का अवॉर्ड मिला. अब ऋषभ शेट्टी के इस अवॉर्ड को देख कन्नड़ स्टार्स में खुशी की लहर है. KGF स्टार ने एक्टर को बधाई दी तो खुद ऋषभ शेट्टी का रिएक्शन भी सामने आया है.
होम्बले की 'कांतारा' और 'केजीएफ 2' ने नेशनल अवॉर्ड 2024 में एक दो नहीं बल्कि चार कैटगरी में अवॉर्ड्स जीते. बेस्ट पॉपुलर फिल्म और बेस्ट एक्टर कांतारा ने जीते तो बेस्ट कन्नड़ फिल्म और बेस्ट एक्शन डायरेक्शन (स्टंट कोरियोग्राफी) समेत दो अवॉर्ड केजीएफ 2 अलग-अलग कैटगरी में जीते. कुल मिलाकर ये कन्नड़ सिनेमा की जीत थी.
ऋषभ शेट्टी की कांतरा
ऋषभ शेट्टी ने 'कांतारा' में न केवल अभिनय किया बल्कि डायरेक्शन भी किया था. जल्द ही वह इसका पार्ट 2 भी लाने वाले है. ऋषभ शेट्टी की इस जीत पर दूसरे कन्नड़ फिल्म स्टार्स ने भी उन्हें बधाई दी. यश ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "नेशनल अवॉर्ड के सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई. हमारे अपने ऋषभ शेट्टी को स्पेशल शाउटआउट. प्रशांत नील और पूरी @hombalefilms टीम को 'कांतारा' और KGF 2 के लिए मिली सही पहचान के लिए शुभकामनाएं.”
ऋषभ शेट्टी ने इस जीत पर क्या कहा
नेशनल अवॉर्ड का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड पाकर ऋषभ शेट्टी भी खूशी से फूले नहीं समा रहे. उन्होंने लिखा, 'मुझे कांतारा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतकर काफी खुशी है. मैं इसके लिए हर एक का शुक्रिया अदा करता हूं जो कांतारा के दौराम मेरे साथ था. हर एक कलाकार, आर्टिस्ट, टेक्निशियन और होम्बले फिल्म का विशेष धन्यवाद. साथ ही सभी जनता का शुक्रिया जिन्होने इतना प्यार दिया. मैं आगे भी दर्शकों के लिए इतनी मेहनत करता रहूंगा. मैं ये अवॉर्ड को अपनी कन्नड़ ऑडियंस, अप्पू सर और देव का शुक्रिया करता हूं. मैं ईश्वर को धन्यवाद देता हूं क्योंकि दैवीय आशीर्वाद से हम इस खास पल तक पहुंचे हैं.'