कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी करेंगे दीपवीर और निक्यांका को फॉलो, होंगी दो शादियां
आज होगी गिन्नी चतरथ और कपिल शर्मा की शादी, मेंहदी और हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें आईं सामने
नई दिल्ली: आज कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपनी मोहब्बत को शादी का रूप देने जा रहे हैं. उनकी मंगेतर और प्यार गिन्नी चतरथ उनकी पत्नी बनने के लिए तैयार हैं. इस महीने में यह बॉलीवुड की तीसरी शादी होने जा रही है. जहां पिछले दिनों दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी हुई तो अब कपिल भी शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक और मामले में इन सेलेब्रिटीज को फॉलो करने वाले हैं. जी हां दीपवीर और निक्यांका की तरह ही कपिल की भी दो रिवाजों से शादियां होने जा रही है.
होगी सिख और हिंदू शादी
कपिल और गिन्नी वैसे तो दोनों ही पंजाबी परिवारों से हैं. लेकिन पारिवारिक मान्यताओं के अलग होने के कारण इनकी भी दो रिवाजों से शादी होगी. रिपोट्स के अनुसार कपिल के परिवार वाले चाहते हैं कि शादी हिंदू रिवाजों के अनुसार हो तो वहीं गिन्नी चतरथ सिख परिवार से हैं, इसलिए उनका परिवार सिख शादी करना चाहता है. ऐसे में दोनों परिवारों का दिल रखते हुए यह जोड़ा दो बार शादी करेगा.
बता दें कि हाल ही में दीपिका और रणवीर की शादी भी सिंधी और कोंकणी रिवाजों से दो बार हुई थी. वहीं प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड एक्टर व सिंगर निक जोनास की शादी क्रिश्चियन और हिंदू रिवाजों से संपन्न हुई थी. हालांकि सूत्रों के अनुसार कपिल इन दो शादियों की बात पर पहले राजी नहीं थे लेकिन परिवार की खुशी के लिए उन्हें समझौता करना पड़ा.
12 दिसंबर को जालंधर में कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार फेरे लेंगे और 13 दिसंबर को सिख रीति रिवाज से शादी की जाएगी. उधर, इस चर्चित शादी के लिए वेन्यू क्लब कबाना को काफी बेहतरीन तरीके से सजाया गया है. इस शादी के लिए टाइट सिक्योरिटी की भी व्यवस्था की गई है.
लाइव होगी हर रस्म
कपिल शर्मा के फैंस के लिए एक खुशखबरी भी सामने आई है. यह अब कपिल के सारे फैंस लाइव देख सकेंगे. इसके लिए यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम पर लाइव किया जाएगा. कपिल के दोस्त चंदन प्रभाकर और उनकी टीम के सदस्यों ने इसकी पूरी तैयारी कर रखी है. इसके लिए प्रमोशन भी शुरू कर दिया है. यू-ट्यूब पर अभी तक तकरीनब 1 लाख लोग इस चैनल को सबस्क्राइब कर चुके हैं. 'कपिल की शादी है... पूरे इंडिया को आना है' इस टैग लाइन के साथ शादी के लाइव का प्रमोशन किया जा रहा है.