नई दिल्‍ली: एक दिन पहले भद्दी भाषा के साथ ट्विटर पर कई ट्वीट्स लिखने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अब एक नई कानूनी लड़ाई शुरू कर दी है. उन्‍होंने अपनी दोनों पूर्व मैनेजर रहीं नीति सिमोस, प्रीति सिमोस और एक वेबपोर्टल के संपादक के खिलाफ 25 लाख की फिरौती मांगने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. याद दिला दें कि अपनी एक्‍स मैनेजर प्रीति सिमोस के साथ कपिल के अफेयर की खबरें भी काफी गर्म रही थीं. न्‍यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार कपिल ने इस वेबपोर्टल के संपादक के खिलाफ पैसे न देने के चलते उनकी छवि खराब करने का मामला भी दर्ज कराया है. बता दें कि कपिल ने एक दिन पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस वेब पोर्टल को बिना पुख्‍ता जानकारियों के खबर छापने के लिए भद्दी भाषा में ट्वीट किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुक्रवार को ट्वीट्स पर निकाला गुस्‍सा
दरअसल कपिल शर्मा ने शुक्रवार की शाम सलमान खान की सजा के विरोध में ट्वीट किए. इसके बाद उन्‍होंने बिना फेक न्‍यूज और बिना पुष्‍टि किए खबरें चलाने पर अपना गुस्‍सा जताया. लेकिन इसके बाद कपिल ने यह ट्वीट खुद-ब-खुद डिलीट कर दिए. ट्वीट्स डिलीट कर कपिल ने इसे हैकर का काम बताया और माफी मांगी. अपनी माफी में कपिल ने लिखा, 'कृपया इन अभद्र भाषा वाले ट्वीट्स को नजरअंदाज करें, मेरा अकाउंट हैक हो गया है. मैं आपको हुई असुविधा के लिए माफी मांगता हूं.' लेकिन कुछ देर बाद ही यह माफी वाला ट्वीट भी डिलीट हो गया.



मेरी टीम ने हटाए ट्वीट
शनिवार सुबह कपिल ने फिर से दो ट्वीट किए हैं. अपने पहले ट्वीट में कपिल ने एक दिन पहले के सारे ट्वीट्स की जिम्‍मेदारी लेते हुए लिखा है, 'मैंने जो भी लिखा था अपने दिल से लिखा था.. यह मेरी टीम थी जिसने मेरे ट्वीट डिलीट किए हैं.. लेकिन मैं इस ... बिकाऊ रिपोर्टर से डरने वाला नहीं हूं.. वह सिर्फ थोड़े से पैसों के लिए किसी के बारे में कुछ भी लिख सकता है. बेशर्म.'


इसके साथ ही कपिल ने एक और ट्वीट करते हुए अपनी शिकायत की कॉपी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'कुछ लोग आपको सिर्फ कुछ पैसों के लिए बदनाम कर सकते हैं. लेकिन किसी गलत के विरुद्ध कदम उठाने में लंबा समय लगता है. मैं यह आज करुंगा और हमेशा करुंगा.'



बता दें कि टीवी पर कॉमेडी के बादशाह कहलाने वाले कपिल शर्मा के साथ पिछले कुछ समय से चीजें सही नहीं चल रही हैं. पहले उनके टीवी शो बंद हुए, फिर उनकी फिल्म फ्लॉप हुई और अब जब 8 महीने बाद वह छोटे पर्दे पर एक नए शो के साथ लौटे हैं, तो लोगों को उनका नया शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' कुछ ज्यादा पसंद नहीं आया है. यह पहला मौका नहीं है, जब कपिल अपने ट्वीट्स के चलते विवादों में आए हैं. इससे पहले भी अपना टैक्‍स देने पर ट्वीट कर कपिल विवादों में फंस चुके हैं.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें