VIDEO: 'बच्चा यादव' ने रणवीर सिंह से पूछा 'साली' को लेकर सवाल, सुनकर दंग रह गए 'सिंबा'!
topStories1hindi485546

VIDEO: 'बच्चा यादव' ने रणवीर सिंह से पूछा 'साली' को लेकर सवाल, सुनकर दंग रह गए 'सिंबा'!

'द कपिल शर्मा शो' में पहुंची 'सिंबा' की टीम, कपिल और रणवीर की शादी का कॉमेडियन कीकू शारदा ने जमकर उढ़ाया मजाक 

VIDEO: 'बच्चा यादव' ने रणवीर सिंह से पूछा 'साली' को लेकर सवाल, सुनकर दंग रह गए 'सिंबा'!

नई दिल्ली: पिछले दिनों अपनी शादी के बाद कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने छोटे पर्दे पर एक बार फिर से धमाकेदार कमबैक किया है. अब तक 'द कपिल शर्मा शो' के कुछ एपिसोड सामने आ चुके हैं और ये शुरुआती एपिसोड दर्शकों को लोटपोट करने में कामयाब रहे हैं. लेकिन जब यहां 'सिंबा' की टीम आई तो कॉमेडियन कीकू शारदा यानी शो के बच्चा यादव के सवालों के आगे रणवीर सिंह को पसीने छूट गए. 


लाइव टीवी

Trending news