कपिल शर्मा ने कहा- 'मैंने उसे गाली दी, बाद में मिला तो 5 और गालियां भी दी'
Advertisement

कपिल शर्मा ने कहा- 'मैंने उसे गाली दी, बाद में मिला तो 5 और गालियां भी दी'

अपनी फिल्‍म 'फिरंगी' के ट्रेलर लॉन्‍च पर कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर के साथ हुए झगड़े की असलीयत लोगों के सामने रखी.

कपिल ने कहा- मेरी गलती यह है कि मैंने सेकंड साइड ऑफ स्टोरी सुनी ही नहीं (फोटो- इंस्टाग्राम)

नई दिल्ली: कपिल शर्मा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'फिंरगी' को लेकर व्यस्त हैं. मंगलवार को ही उनके फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है. अपनी फिल्‍म 'फिरंगी' के ट्रेलर लॉन्‍च पर कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर के साथ हुए झगड़े की असलीयत लोगों के सामने रखी. उन्होंने बताया कि दरअसल ये लड़ाई सुनील के साथ नहीं बल्कि उनके बचपन के दोस्त चंदन प्रभाकर के साथ हुआ था. कपिल ने इस दौरान चंदन के बारे में कहा, 'वह मेरा दोस्त है. वह होटल से चैक आउट कर गया, पांच दिन आया ही नहीं. मुझे भी नहीं मिला. मुझे चिंता भी थी कि चलो मिले तो मैं उसे सॉरी बोलूं. क्योंकि मेरी गलती यह है कि मैंने सेकंड साइड ऑफ स्टोरी सुनी ही नहीं, तो मैंने उसे गालियां वालियां दे दी. वह मेरे बचपन का दोस्त है. फिर वह मुझे मिला ही नहीं. फिर जब हम ऑस्ट्रेलिया से वापस आने लगे तब तक वह मुझे नहीं मिला. एक घंटे पहले वह आदमी मुझे मिला, फिर मुझे और गुस्सा आया. फिर मैंने उसको पांच गालियां और दीं.' 

  1. 9 सालों से एक दूसरे को जानते हैं कपिल और सुनील ग्रोवर.
  2. फ्लाइट में कपिल की लड़ाई चंदन के साथ हुई थी.
  3. 24 नवंबर को रिलीज होगी कपिल की फिल्म 'फिरंगी'.

9 सालों से एक दूसरे को जानते हैं
कपिल ने आगे कहा, 'उसने भी मुझे दीं उसकी आती नहीं टीवी में. उस समय सुनील भी था वहां पर, वह भी मेरे लिए चिंतित था, हम (मैं और सुनील) 9 सालों से एक दूसरे को जानते हैं और पांच साल से साथ में काम कर रहे हैं. मुझे सुनील से बहुत प्यार है और मेरा सबसे पसंदीदा भी है. अगर मैं सुनील की जगह होता तो मैं एक बार जाकर जरूर पूछता कि तुझे पांच सालों में कभी मैंने ऐसे देखा नहीं तुझे, तो इतना खराब बिहेव क्यों कर रहा है, तो शायद कुछ नहीं होता, और अभी भी कुछ नहीं हुआ है, I LOVE HIM. कहीं पर भी होगा तो सुनेगा तो जरूर सुनील यह इंटरव्यू.' 

रिलीज हो चुका है 'फिरंगी' का ट्रेलर
कपिल शर्मा की आगामी फिल्म 'फिरंगी' की पृष्टभूमि अंग्रेजी शासन के समय की बताई गई है. खुद कपिल अंग्रेजी शासन के समय के गुलाम के किरदार में दिख रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में कहानी फ्लेश बैक के रूप में शुरू होते हुए दिखाई गई है. इसमें कपिल एक बच्ची को अंग्रेजों के जमाने की कहानी सुना रहे हैं, जिसमें एक युवक मंगा है, जिसे अंग्रेजों का शासन बुरा नहीं लगता.

 

Trailer launch firangi.. styled by @rosepuri_styleblog

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

24 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
कपिल खुद इस फिल्म के निर्माता हैं. फिल्म का निर्देशन राजीव धींगरा ने किया है. फिल्म 24 नवंबर को रिलीज होगी. हालांकि कपिल के फैन्स को लग रहा है, कपिल की फिल्म को कम समय मिलेगा, क्योंकि अगले सप्ताह ही 1 दिसंबर को 'पद्मावती' थियेटर में आ जाएगी. हालांकि ट्विटर पर कपिल के फैंस उनकी इस फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद कर रहे हैं.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news