कपिल शर्मा इन दिनों टीवी पर अपने कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आ रहे हैं. उनका यह शो टीवी पर काफी पसंद किया जाता है.
Trending Photos
नई दिल्ली: काफी विवादों में फंसने के बाद कपिल शर्मा टीवी पर वापसी कर चुके हैं और इन दिनों अपने कॉमेडी शो से काफी टीआरपी भी बटोर रहे हैं. कपिल अपने मजेदार जॉक्स और मजाकिया अंदाज के लिए काफी जाने जाते हैं, लेकिन उनके नाम से सोशल मीडिया पर चल रहे एक चुटकुले से वह इतना परेशान हुए कि उन्हें खुद अपनी सफाई में सामने आना पड़ा है. दरअसल महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले इस जोक को 'कपिल शर्मा कहिन' के नाम से एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया है, जिसपर आपत्ति जताई जा रही है.
'आवारा लड़का राज' नाम के एक ट्विटर हैंडल ने एक ट्वीट में कपिल शर्मा के नाम से चुटकुला लिखा है. जिसपर भड़कते हुए एक दूसरे यूजर ने इस तरह का ट्वीट करने के लिए हवालात जाने और पुलिस को शिकायत करने की बात लिखते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है. इसपर 'लाडो' नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'काश धमकी देने से पहले लास्ट लाइन पढ ली होती वो शब्द कपिल शर्मा के हैं. हो सके तो उसे ब्लॉक करिए, और केस कीजिए जो टीवी पर फालतू बकवास करता है. और सोनी (चैनल) का भी बायकाट कीजिए मैडम, टविटर पर सामाजिक कार्यकर्ता मत बनिऐ रियल में करिये लड़कियों के लिऐ कुछ.'
काश धमकी देने से पहले लास्ट लाइन पढ ली होती वो शब्द @KapilSharmaK9 के है हो सके तो उसे block मारिये और केस किजिए जो टीवी पर फालतू बकवास करता और@Sony इसका भी बायकाट किजिऐ मैडम,टविटर पर सामाजिक कार्यकर्ता मत बनिऐ रियल मे करिये लड़कियों के लिऐ कूछ,
यहाँ बस rt फालोवर का मोह है https://t.co/r1USFkonMP— लाडो [ HTL ] (@BaisaRathore1) August 19, 2019
इस यूजर ने अपने ट्वीट में कपिल शर्मा को टैग भी किया है. इस विवाद में अपना नाम आता देख कपिल शर्मा ने तुरंत जवाब दिया, ' डीयर सिस्टर, काश आप रीऐक्ट करने से पहले facts चेक कर लेतीं. वो शब्द मेरे नहीं थे. बाकी राम जी सब ठीक करेंगे. धन्यवाद.'
Dear sister, काश आप रीऐक्ट करने से पहले facts चेक कर लेतीं। वो शब्द मेरे नहीं थे। बाक़ी राम जी सब ठीक करेंगे धन्यवाद https://t.co/mxl8km2o7Y
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) August 19, 2019
कपिल शर्मा इन दिनों टीवी पर अपने कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आ रहे हैं. उनका यह शो टीवी पर काफी पसंद किया जाता है. पिछले साल दिसंबर से शुरू हुए अपने इस कॉमेडी शो के ठीक पहले ही कपिल ने अपनी गर्लफ्रेंड गिनी चतरथ से शादी की है. बता दें कि कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी जल्द ही पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. खबरों की मानें तो दोनों बेबीमून मनाने के लिए कानाडा में हैं. कपिल ने 12 दिसंबर को पंजाब के जालंधर में गिन्नी के साथ शादी की थी.