Varun Dhawan की इस फिल्म का सीक्वेल बना रहे हैं Karan Johar? फिल्ममेकर की इस बात से मिला हिंट
Karan Johar Movies: वरुण धवन (Varun Dhawan), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म जुग जुग जियो को एक साल पूरा हो गया है. इसी मौके पर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, इसी पोस्ट से लोगों ने जुग जुग जियो के सीक्वेल के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं.
Varun Dhawan Jug Jugg Jeeyo: एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फैमिली ड्रामा फिल्म जुग जुग जियो बीते साल 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म रिलीज के एक साल पूरे होने पर करण जौहर (Karan Johar) ने सोशल मीडिया पर एक सेलिब्रेटिंग पोस्ट किया है. फिल्ममेकर करण जौहर ने पोस्ट में लिखा- वह जानते हैं कि एक फिल्म का सीक्वल आने वाला है...! करण जौहर (Karan Johar Movies) के इस पोस्ट ने लोगों को कंफ्यूज कर दिया है कि आखिर वह जुग जुग जियो की बात कर रहे हैं या फिर किसी दूसरी फिल्म पर.
क्या करण जौहर सच में बना रहे जुग जुग जियो का सीक्वल?
करण जौहर (Karan Johar Instagram) के प्रोडक्शन हाऊस धर्माप्रोडक्शन के सोशल मीडिया पेज से शनिवार को जुग जुग जियो का एक क्लिप पोस्ट किया गया था. इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा था, एक ऐसा एंटरटेनर जिसने आपको अहसास कराया परिवार खूबसूरत के साथ परफेक्ट नहीं होते हैं, जिसने आपको एक से बढ़कर एक गानों पर नचाया और प्यार की ताकत को सेलिब्रेट किया. धर्मा प्रोडक्शन के इस पोस्ट को करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में री-शेयर किया है. करण जौहर ने स्टोरी में कैप्शन दिया- मैं जानता हूं एक फिल्म का सीक्वल आने वाला है. करण जौहर के इसी पोस्ट से लोग कयास लगा रहे हैं कि जुग जुग जियो का सीक्वल जमीन पर उतर आया है.
करण जौहर की नई फिल्म
करण जौहर (Karan Johar New Movie) बतौर डायरेक्टर सात साल बाद फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से कमबैक कर रहे हैं. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन लीड रोल्स में दिखाई देने वाले हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म 28 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है