नई दिल्ली: एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार '3 देव' फिल्म का पहला पोस्टर सामने आ गया है. इस फिल्म में टीवी एक्टर रवि दुबे, करण सिंह ग्रोवर, कुणाल रॉय कपूर और केके मेनन मुख्य किरदार में नजर आएंगे. इस कॉमेडी फिल्म का लंबे समय से इंतजार हो रहा था. इस फिल्म का महूर्त सितंबर, 2015 में हुआ था. इस फिल्म का निर्देशन 'भिंडी बाजार' और 'मुंबई मिरर' जैसी फिल्में बनाने वाले निर्देशक अंकुश भट्ट कर रहे हैं. यूं तो यह फिल्म 2016 में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन नोटबंदी के चलते यह फिल्म अब लंबे समय के लिए अटक गई. इसके बाद मेकर्स ने फिल्म को थोड़ा और आगे बढ़ाने का सोचा और आखिरकार यह फिल्म अपनी नई रिलीज डेट और पोस्टर के साथ सामने आ गई है.
इस फिल्म का पहला पोस्टर वरुण धवन ने भी शेयर किया है. आप भी देखें इसका पहला लुक.
#3dev is here really cool poster. @TheRealPriya waiting for ur performance in this Bhagwan is here @_ravidubey Karan Kunal and Kaykay looking solid pic.twitter.com/NpHyHdhnTQ
— Varun DAN Dhawan (@Varun_dvn) March 27, 2018
'3 देव' अब 11 मई को रिलीज होगी. फिल्म के किरदारों की बात करें करण सिंह ग्रोवर आखिरी बार 2015 में फिल्म 'हेट स्टोरी 3' में नजर आए थे, जो हिट रही थी. वहीं अभी तक टीवी पर नजर आ रहे एक्टर रवि दुबे इस फिल्म से बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. रवि दुबे कलर्स चैनल के सिंगिंग लाइव शो 'राइजिंग स्टार' को होस्ट करते नजर आ रहे हैं. वह सीरियल 'खतरों के खिलाड़ी 8' में भी फाइनलिस्ट बने नजर आए थे. रवि टीवी के सबसे चर्चित चहरों में से एक हैं. वहीं कुणाल रॉय कपूर, इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'कालाकांडी' में सैफ अली खान के साथ नजर आ चुके हैं.