करीना और सोनम फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में साथ नजर आ चुकी हैं. इस फिल्म में इन दोनों ने बेस्टफ्रेंड्स की भूमिका निभाई थी.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड (Bollywood) की जब दो 'वीरे' एक साथ होंगी तो उनसे ढेर सारी मस्ती की ही उम्मीद की जाती है और हुआ भी कुछ ऐसा ही. बेबो के अंदाज के तो वैसे ही सब दीवाने हैं और जैसे ही उनके टीवी शो पर उनकी 'वीरे' पहुंची, तो वो भी खुद को मस्ती करने से रोक नहीं सकीं. करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इन दिनों Zee TV का शो 'डांस इंडिया डांस' (Dance India Dance) जज कर रही हैं. शुक्रवार को सोनम कपूर (Sonam Kapoor) अपनी आने वाली फिल्म 'द जोया फेक्टर' (The Zoya Fector) के प्रमोशन के लिए इस शो पर पहुंचीं. यहां इस शो के सेट से करीना और सोनम का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सोनम और करीना मस्तीभरे अंदाज में दिख रही हैं.
करीना और सोनम फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में साथ नजर आ चुकी हैं. इस फिल्म में इन दोनों ने बेस्टफ्रेंड्स की भूमिका निभाई थी. सिर्फ ऑन-स्क्रीन ही नहीं, ऑफ स्क्रीन भी सोनम और करीना की दोस्ती काफी अच्छी है और इसका नजारा DID के सेट पर देखने को मिला. यह दोनों अपनी फिल्म के गाने 'तारीफां' पर डांसिंग मूव्ज करती हुई नजर आ रही हैं. आप भी देखें यह मजेदार वीडियो.
करीना का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने इसी गाने पर कुछ ऐसे नजर आ रही हैं.
बता दें कि सोनम DID के सेट पर अपने को-स्टार दुलकर सलमान के साथ पहुंची थीं.
फिल्म 'द जोया फैक्टर' यह एक राजपूत लड़की की कहानी है, जिसका नाम जोया है. यह 20 सितंबर 2019 को रिलीज होने वाली है.