Kareena Kapoor: एक्ट्रेस से ज्यादा हाउसवाइफ बनकर खुश हैं करीना, बोलीं- ‘किचन से लेकर बच्चे तक सब मेरा डिपार्टमेंट है’
Kareena Kapoor Interview: हाल ही में करीना कपूर ने बताया कि एक्ट्रेस के साथ-साथ वो हाउसवाइफ के रोल को निभाकर भी काफी खुश हैं. वो एक साथ कई डिपार्टमेंट संभालती हैं और इससे उन्हें काफी खुशी मिलती हैं.
Written ByPooja Chowdhary|Last Updated: Mar 18, 2023, 11:04 PM IST
Kareena Kapoor News: भले ही एक हाउसवाइफ को वर्किंग वूमेन का दर्जा ना मिले लेकिन एक कामकाजी महिला हाउसवाइफ भी होती है और ये बात कम से कम भारत की हर महिला पर तो जरूर लागू होती है. फिर चाहे वो एक लेडी हो या फिर करीना कपूर जैसी टॉप एक्ट्रेस. अक्सर अपने चैट शो में दूसरों के राज उगलवाने वालीं बेबो ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में खुद को लेकर कई खुलासे किए. उन्होंने बताया कि एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वो हाउसवाइफ बनकर भी काफी खुश हैं और काफी इन्जॉय करती हैं.
किचन को बताया अपना डिपार्टमेंट
करीना कपूर ने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने दिन भर के घरेलू कामकाज में काफी मजा आता है. क्योंकि किचन से लेकर बच्चों तक सब उनका डिपार्टमेंट हैं जिसे हैंडल करना वो काफी इन्जॉय करती हैं. वो कहती हैं- “सब कुछ उनका डिपार्टमेंट हैं- बच्चे क्या खाएंगे, उनकी क्लासेस, उनके खेल, खानना क्या बना है, साहब क्या कर रहे हैं...मुझे ये सब करने में काफी मजा आता है. मुझे एक समय में अलग-अलग काम पसंद हैं. एक एक्ट्रेस, एक स्टार, एक हाउसवाइफ बनना मुझे काफी पसंद आ रहा है.”
करीना ने ये भी बताया कि वो खुद बच्चों को भी इसमें इन्वॉल्व करती हैं खासतौर से तब जब घर में उनके दादी या नाना नानी आते हैं. वो तैमूर और जेह के साथ घर के काम का मजा लेती हैं.
फिल्मों से दूर हैं करीना
फिलहाल करीना फिल्मों में कम ही नजर आ रही हैं. उनकी आखिरी फिल्म गुड न्यूज थी जो हिट रही थी. लेकिन आने वाले दिनों में उनकी कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं इसके अलावा अब वो कई फिल्मों को प्रोड्यूस भी करेंगीं. जयदीप अहलावत के साथ वो फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी की है. फिलहाल वो परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंदZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे