Kareena Kapoor अजीबो गरीब फैशन के कारण हुईं ट्रोल, PHOTO देख लोग बोले- 'जेब्रा कपूर'
Advertisement
trendingNow1869314

Kareena Kapoor अजीबो गरीब फैशन के कारण हुईं ट्रोल, PHOTO देख लोग बोले- 'जेब्रा कपूर'

हाल ही में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) मुंबई में वह अपनी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) के साथ स्पॉट हुईं. इस दौरान उन्होंने जो कपड़े पहने थे वह फैंस को पसंद नहीं आए.

फोटो साभार: Instagram@Yogenshah @manavmanglani

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद से ही सुर्खियों में हैं. वह दोबारा मां बनने के बाद काफी एक्टिव हैं उन्होंने कम ही समय आराम किया और आए दिन अलग-अलग लोकेशन पर स्पॉट हो रही हैं. लेकिन बीती रात कुछ ऐसा हुआ जिसके कारण करीना लोगों के निशाने पर हैं. लोग उन्हें 'जेब्रा कपूर' कहकर बुला रहे हैं.

  1. अमृता अरोड़ा संग स्पॉट हुईं करीना
  2. करीना कपूर खान हुईं ट्रोल
  3. लोग बोले बेगम जेब्रा पटौदी

करीना का फैशन बना मुसीबत

हमेशा अपने स्टाइल स्टेटमेंट के कारण लोगों से तारीफ पाने वाली करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इस बार कुछ ऐसा पहनकर घर से बाहर निकलीं कि लोग उनकी तुलना रणवीर सिंह से कर रहे हैं. दरअसल करीना कपूर की कुछ तस्वीरें सेलेब्रिटी फोटोग्राफर मानव मंगलानी और योगेन शाह ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. जिसे देखकर उनके फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे. देखिए ये फोटो...

ऐसा था करीना का लुक

दरअसल हाल ही में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) मुंबई में वह अपनी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) के साथ स्पॉट हुईं. इस दौरान करीना ने जेब्रा प्रिंट आउटफिट्स (Zebra print outfits) पहने हुए थे. इसके साथ उन्होंने ब्लैक हील्स, ब्लैक मास्क, ग्रे स्लिंग पर्स कैरी किया था. वहीं, अमृता अरोड़ा ब्लू शर्ट और ब्लैक ट्रैक पैंट में नजर आईं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s)

कोई बोला रणवीर कोई बोला जेब्रा

इन तस्वीरों को देखकर एक यूजर ने हंसी वाले इमोजी के साथ लिखा है, 'बेबो नहीं, ये तो जेब्रा कपूर है.' तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है, 'मुंबई में जेब्रा नजर आया.' एक और यूजर ने कहा, 'रणवीर सिंह के साथ अब कड़ी टक्कर होगी.' कई लोग करीना का ये फैशन देखकर हंसी नहीं रोक पा रहे. 

इसे भी पढ़ें: Hina Khan का कातिलाना अंदाज, मालदीव के बीच पर लिए Sun bath के मजे- SEE PHOTOS

 

fallback

इस फिल्म में नजर आएंगी करीना 

काम के मोर्चे पर बात करें तो करीना कपूर जल्द ही आमिर खान स्टारर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी. इस फिल्म से करीना का लुक आउट हो चुका है वह एक पंजाबी कुड़ी के अंदाज में नजर आने वाली हैं. बता दें कि फिल्म लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की रीमेक है. 

VIDEO

इसे भी पढ़ें: Milind Soman ने पत्नी Ankita Konwar से जताया प्यार, VIRAL हुई लिपलॉक PHOTO

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news