इंटरनेट पर छाई राज कपूर और नरगिस की ये तस्वीर, करिश्मा ने कहा- 'हमारे हैंडसम दादाजी'
करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
- राज कपूर केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेश में काफी लोकप्रिय थे
- करिश्मा कपूर ने राज कपूर को याद कर तस्वीरें शेयर की हैं
- करिश्मा कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं
Trending Photos

नई दिल्ली: राज कपूर (Raj Kapoor) भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उन्होंने समाज की वास्तविकता को दर्शाते हुए कई हिट फिल्में दी हैं, जिन्हें आज भी याद किया जाता है. उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री का पहले शोमैन भी कहा जाता है. राज कपूर केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेश में काफी लोकप्रिय थे. हाल ही में राजकपूर की पोती और एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने उन्हें याद कर तस्वीर शेयर की हैं. करिश्मा ने अपने दादा की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन्होंने अपने दादा राज कपूर और एक्ट्रेस नरगिस की एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में राज कपूर सूट बूट पहने नजर आ रहे हैं. वहीं नरगिस लॉन्ग कोट पहने दिख रही हैं. दोनों फोटो में काफी खुश नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हमारे हैंडसम दादाजी.'
बता दें कि करिश्मा सोशल मीडिया पर लागातार अपडेट करती रहती हैं. कुछ समय पहले उन्होंने करीना और फैमिली के लिए केक बनाया था जिसे करीना ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इसके अलावा दोनों बहनों ने लॉकडाउन में स्किन का ख्याल रखने के लिए फेस मास्क भी लगाया था. दोनों बहनें अक्सर होम वर्कआउट्स भी करती हैं.
More Stories