नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) अपने लुक्स और अभिनय के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं. इसके अलावा उनकी हेयर स्टाइल को भी काफी पसंद किया जाता है. कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अपने नए हेयर स्टाइल को दिखाते नजर आ रहे हैं. कार्तिक आर्यन के इस तस्वीर पर एक फैन ने सवाल किया, जिसका एक्टर ने मजेदार जवाब दिया है.
कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इस पर उनके एक फैन ने उनके ग्रे हेयर के बारे में सवाल किया. फैन ने लिखा, ' ये ग्रे हेयर क्या टेंशन है.' इस पर कार्तिक आर्यन ने फैन को मजेदार जवाब देते हुए लिखा, 'वैसे तो रेफ्लेक्शन है, लेकिन वैक्सीन आते-आते कहीं सच में न हो जाए.'
हाल ही में, सोशल मीडिया पर सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन ने एक दूसरे को अनफॉलो किया है. अब लोग कयास लगाने के लगे हैं कि सारा और कार्तिक के बीच कोई बात हो गई है, जिसके बाद उनके रिश्ते में दरार आ गई है, हालांकि दोनों के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक दूसरे की तस्वीरें अभी भी मौजूद हैं.