VIDEOS: करवा चौथ के इन गानों ने जीता है लोगों का दिल, हिट करवाईं ये फिल्में
Advertisement
trendingNow1585802

VIDEOS: करवा चौथ के इन गानों ने जीता है लोगों का दिल, हिट करवाईं ये फिल्में

बॉलीवुड में वैसे तो हर त्योहार के गाने और सीन किसी न किसी फिल्म में दिखाए ही जाते हैं. लेकिन करवा चौथ (Karwa Chauth) का त्योहार बॉलीवुड के लिए लकी है, क्योंकि जिस फिल्म में भी करवाचौथ दिखाया जाता है वह सुपरहिट हो जाती है...

काजोल और ऐश्वर्या के गाने हैं यादगार, फोटो साभार: वीडियो ग्रैब
काजोल और ऐश्वर्या के गाने हैं यादगार, फोटो साभार: वीडियो ग्रैब

नई दिल्ली: बॉलीवुड में वैसे तो हर त्योहार के गाने और सीन किसी न किसी फिल्म में दिखाए ही जाते हैं. लेकिन करवा चौथ (Karwa Chauth) का त्योहार बॉलीवुड के लिए लकी है, क्योंकि जिस फिल्म में भी करवाचौथ दिखाया जाता है वह सुपरहिट हो जाती है. करवा चौथ के दिन पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रहती है और इस सिचुएशन पर जितने भी गाने बॉलीवुड में बनाए गए वह सब आज भी लोगों के लिए झूमने पर मजबूर करते हैं. 

आज 17 अक्टूबर गुरुवार को महिलाएं फिर अपने अटल सुहाग के लिए यह व्रत रख रही हैं. ऐसे में इस व्रत की महिमा को बताते और पति-पत्नी के रिश्ते के इमोशंस को दिखाते ये बॉलीवुड के गाने एक बार फिर इस त्योहार को उल्लास से भर देते हैं. आइए इस पावन पर्व पर सुनते हैं बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही चुनिंदा करवा चौथ स्पेशल सॉन्ग...

फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में करवा चौथ का सीन ने तो पति पत्नी के साथ दो प्यार करने वालों के लिए भी इस त्योहार का महत्व बताया. काजोल शादी के पहले ही शाहरुख खान के लिए यह व्रत रखती हैं. 

'बोले चूड़िया' गाने में अमिताभ-जया, शाहरुख-काजोल और ऋतिक-करीना की जोड़ी को दिखाया गया था, फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' का यह गाना जबरदस्त है.

करवा चौथ पर फिल्माया गया फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' का गाना 'चांद छुपा बादल में...' आज भी सुपरहिट है. इस फिल्म में दो बार करवाचौथ का व्रत दिखाया गया है, एक बार ऐश्वर्या राय और सलमान खान पर. जबकि दूसरी बार अजय देवगन से शादी के बाद ऐश्वर्या राय के व्रत पर.

 

बॉलीवुड की और खबरें यहां पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;