Kiara Advani Wedding: दुल्हनिया के हाथों में मेहंदी लगाएंगी वीना नागदा, पहुंचीं राजस्थान
topStories1hindi1556727

Kiara Advani Wedding: दुल्हनिया के हाथों में मेहंदी लगाएंगी वीना नागदा, पहुंचीं राजस्थान

Kiara Advani and Sidharth Malhotra: बॉलीवुड में मेहंदी क्वीन के नाम जानी जाने वालीं आर्टिस्ट वीना नागदा ही कियारा आडवाणी के हाथों में मेहंदी लगाएंगी. वो राजस्थान रवाना हो चुकी हैं और इनकी तस्वीरों ने सिद्धार्थ –कियारा की शादी की खबरों पर मुहर भी लगा दी है.

 

Kiara Advani Wedding: दुल्हनिया के हाथों में मेहंदी लगाएंगी वीना नागदा, पहुंचीं राजस्थान

Kiara-Sidharth wedding: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी को लेकर फिलहाल अटकलें ही लगाई जा रही थीं लेकिन अब ये वेडिंग कन्फर्म हो गई है. भले ही कियारा-सिद्धार्थ दोनों ने इस पर अभी कुछ ना कहा हो लेकिन पहले सूर्यगढ़ पैलेस का ट्वीट पर रिप्लाई और बॉलीवुड की फेमस मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा का राजस्थान पहुंचना ये कन्फर्म कर रहा है कि शादी की खबर पक्की है और अब बस देरी है तो दूल्हा-दुल्हन के राजस्थान पहुंचने की. फिलहाल ये साफ हो चुका है कि खूबसूरत सी होने वाली दुल्हनिया कियारा के हाथों में वीना ही मेहंदी रचाएंगी.


लाइव टीवी

Trending news