Kiara Sidharth Wedding Updates: 6 को नहीं बल्कि इस दिन होगी शादी, ये है वेडिंग का पूरा नया शेड्यूल
topStories1hindi1559370

Kiara Sidharth Wedding Updates: 6 को नहीं बल्कि इस दिन होगी शादी, ये है वेडिंग का पूरा नया शेड्यूल

Kiara Advani Sidharth Malhotra Wedding Date: अब तक हर कोई 6 फरवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहा था क्योंकि खबर थी कि सिद्धार्थ और कियारा 6 तारीख को ही शादी करने जा रहे हैं लेकिन अब इनका लेटेस्ट वेडिंग अपडेट आया है जिसके मुताबिक दोनों सोमवार को शादी नहीं कर रहे हैं.

Kiara Sidharth Wedding Updates: 6 को नहीं बल्कि इस दिन होगी शादी, ये है वेडिंग का पूरा नया शेड्यूल

Kiara Advani Sidharth Malhotra Marriage Date: राजस्थान के जैसलमेर में होने जा रही है ग्रैंड वेडिंग जिसका आगाज हो चुका है. दूल्हा दुल्हन पहुंच चुके हैं तो वहीं मेहमानों ने भी वेडिंग वेन्यू यानि सूर्यगढ़ पैलेस पर डेरा डाल लिया है. शाहिद कपूर से लेकर करण जौहर तक इस शादी के मेहमान हैं. अब तक खबर थी कि 6 फरवरी को कियारा और सिद्धार्थ शादी करेंगे. लेकिन अब इसमे बड़ा अपडेट सामने आया है.


लाइव टीवी

Trending news