Kiara Sidharth Wedding Outfits: ना लाल, ना गुलाबी...शादी के लिए दुल्हन ने चुना सिल्वर रंग के लहंगा, दूल्हे ने भी पहनी मैचिंग शेरवानी
Kiara Sidharth Wedding Dress: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अब ऑफिशियली पति-पत्नी बन गए हैं. दोनों ने सात फेरे लेकर साथ जीने मरने की कसमें खा ली हैं. वहीं भले दोनों अभी तक मीडिया के सामने ना आए हों लेकिन उनके वेडिंग आउटफिट्स को लेकर डिटेल रिवील हुई हैं.
Trending Photos

Kiara Advani and Sidharth Malhotra Wedding Look: कियारा और सिद्धार्थ की शादी हो गई है. आज जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में परिवार और खास करीबियों की मौजूदगी में दोनों ने सात फेरे और सात जन्मों के बंधन में बंध गए. इस शादी की हर रस्म को काफी सीक्रेट रखा गया. मीडिया में अभी तक इनकी किसी रस्म का इनसाइड फोटो सामने नहीं आया है लेकिन अब शादी के बाद उनके वेडिंग आउटफिट्स को लेकर अपडेट सामने आ गई है. कयास लगाए जा रहे थे कि शादी के दिन कियारा लाल रंग का लहंगा पहन सकती हैं लेकिन खबर है दूल्हे और दुल्हन दोनों ने इस खास दिल के लिए सिल्वर कलर को चुना.