Kiara Advani Doppelganger: कियारा की शादी के बाद वायरल हुआ उनकी हमशक्ल का वीडियो, देख चकरा जाएगा दिमाग
Kiara Advani Look Alike: कियारा आडवाणी की शादी होते ही अब उनकी हमशक्ल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें नजर आ रही लड़की हुबहू कियारा की कार्बन कॉपी लग रही हैं.
Trending Photos

Bigg Boss 16 Winner: बिग बॉस 16 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. महज 5 दिनों में इस सीजन का विनर सबके सामने होगा. वहीं इसके फिनाले से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आ रहा है जिसके मुताबिक बिग बॉस ने 5 फाइनलिस्ट में से 2 सबस कम वोट पाने कंटेस्टेंट का खुलासा किया है और उन्हें एक बड़ा ऑफर दे डाला है. ये दो कंटेस्टेंट हैं शालिन भनोट और अर्चना गौतम. जी हां...वहीं अर्चना जो अब तक खुद को फिनाले की रेस में टॉप पर समझ रही थीं. अब खबर है कि उन्हें इन पांचो में से सबसे कम वोट मिले हैं और शालिन का नाम भी इसमें शामिल है जिसके बाद अब इन दोनों को बड़ा ऑफर मिला है.