बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी जल्द ही रिलीज होने जा रही शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'लक्ष्मी बम' को लेकर चर्चा में है, वहीं अब उनके नाम एक और बड़ी फिल्म होने की खबर सामने आई है...
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी जल्द ही रिलीज होने जा रही शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'लक्ष्मी बम' को लेकर चर्चा में है, वहीं अब एक और बड़ी फिल्म उनके नाम होने की खबर सामने आई है. जी हां! कियारा ने खुद इस खुशखबरी को सोशल मीडिया पर शेयर की है. फिल्म का नाम ही बता रहा है कि यह एक कॉमेडी फिल्म होगी.
बहुत ही काम समय में बॉलीवुड में अपने काम का लोहा मानवा चुकीं कियारा आडवाणी बहुत जल्द ही बंगाली राइटर और फिल्ममेकर आबिर सेनगुप्ता की फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं. खबरों की मानें तो फिल्म में कियारा काफी दमदार किरदार में दिखाई देंगी. फिल्म मेकर्स के साथ ही कियारा ने भी इस फिल्म का ऐलान सोशल मीडिया पर कर दिया है. देखिये यह पोस्ट...
इस सामने आई पोस्ट के अनुसार, इस फिल्म का नाम 'इंदु की जवानी' होगा. ये एक कॉमेडी फिल्म होगी. इस फिल्म में कियारा गाजियाबाद की लड़की इंदु गुप्ता के किरदार में होंगी. हमारी सहयोगी वेबसाइड बॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम की खबर के अनुसार यह फिल्म सितंबर में फ्लोर पर जाएगी. 'इंदु की जवानी' को निखिल आडवाणी, निरंजन अयंगर और रायन स्टीफेन मिलकर को- प्रड्यूस कर रहे हैं.
बता दें कि इस फिल्म से बंगाल के नामी राइटर-फिल्ममेकर आबिर सेनगुप्ता बॉलीवुड में निर्देशन की दुनिया डेब्यू करने जा रहे हैं. वहीं कियारा आडवाणी के लिए भी यह एक बड़ा मौका है क्योंकि इसमें वह पहली बार किसी महिला केंद्रित फिल्म में दमदार किरदार में लीड रोल में दिखाई देंगी.
हाल ही में इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कियारा ने मीडिया से कहा था- 'यह फिल्म एक महिला पर केंद्रित है. मेरा इस फिल्म में किरदार इंदु का होगा, यह तेज के साथ-साथ प्यारी और विचित्र लड़की है. मुझे अब सिर्फ शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है.'