Actress Childhood Photo: बड़ी-बड़ी आंखों वाली ये बच्ची आज है टॉप की एक्ट्रेस, करने जा रही हैं शादी, पहचाना क्या?
topStories1hindi1550247

Actress Childhood Photo: बड़ी-बड़ी आंखों वाली ये बच्ची आज है टॉप की एक्ट्रेस, करने जा रही हैं शादी, पहचाना क्या?

Guess Who: बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन की तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं. जिन्हें देखना फैंस काफी पसंद करत हैं तो क्या बड़ी-बड़ी आंखों वाली इस एक्ट्रेस को आप पहचान पाए? आज ये लाखों के दिलों पर राज कर रही हैं.

Actress Childhood Photo: बड़ी-बड़ी आंखों वाली ये बच्ची आज है टॉप की एक्ट्रेस, करने जा रही हैं शादी, पहचाना क्या?

Bollywood Celebrity Childhood Pic: सिनेमा को लेकर लोगों के बीच जो प्रेम है उससे हर कोई वाकिफ है. तभी तो इंडस्ट्री और कलाकारों से जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीज वो जानना चाहते हैं. बॉलीवुड सितारों की तस्वीरों को लोग बड़े ही चाव से देखते हैं. खासतौर से उनकी पुरानी या बचपन की तस्वीरें जो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. अब एक और पॉपुलर एक्ट्रेस के बचपन की तस्वीर छाई हुई जिसे पहचानना लोगों के लिए काफी मुश्किल हो रहा है. तो क्या आप लेते हैं चैलेंज तस्वीर में मौजूद इस टॉप एक्ट्रेस को पहचानने का.
बड़ी-बड़ी, गोल-गोल आंखें, माथे पर आते बाल और मासूम सा चेहरा...ये तस्वीर बी टाउन की सबसे खूबसूरत और दमदार एक्ट्रेस की है जिसके लिए साल 2022 सबसे खास रहा. बड़ी हिट फिल्म देने वाली ये अभिनेत्री अब फैंस के दिलों पर ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के शेरशाह का दिल भी चुरा चुकी है. जी हां...अब तो आप समझ ही गए होंगे कि ये कौन हैं. ये हैं कियारा आडवाणी जो आज भी उतनी ही क्यूट हैं जितनी बचपन में थीं और खूबसूरती के तो क्या कहने. 


लाइव टीवी

Trending news