सातवीं क्लास में ऐसी दिखती थी यह एक्ट्रेस, आज दुनियाभर में बना चुकी हैं पहचान! नाम बताओ तो जानें...
एक्ट्रेस ने अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है जो फैंस के बीच काफी वायरल हो रही है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) जैसी खतरनाक महामारी के चलते देश विदेशी हर जगह संकट के बादल छाए हुए हैं. आम लोगों के साथ स्टार्स भी घर पर ही समय बिताने को मजबूर हैं. ऐसे में कई स्टार्स को घर में खाना बनाते, सफाई करते देखा गया है. वहीं कुछ समय का सदुपयोग करते हुए अपनी फिटनेस और हॉबी पर ध्यान दे रहे हैं. कुछ अपनी पुरानी यादें ताजा करने में लगे हुए हैं. हाल ही में रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन (Kimkardashian) ने भी अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है जो फैंस के बीच काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर के कैप्शन के साथ ही किम ने बताया है कि ये उनकी सातवीं क्लास की फोटो है.
इस तस्वीर में किम कैजुएल्स में नजर आ रही हैं और उन्होंने सिल्वर इयररिंग्स के साथ सिंपल नेकपीस पहना है. इसके साथ ही किम के बालों में स्ट्रीक्स को भी देखा जा सकता है. किम की बहन कोर्टनी ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए कहा कि तुमने क्रीम ब्लीच अपने हाथों पर लगा ली थी और स्कूल शुरु होने से एक दिन पहले तुमने उन हाथों को अपने बालों में भी लगा लिया था जिसके चलते तुम्हारे कूल स्ट्रीक बन गए थे.
आप को बता दें कि, पुरी दुनिया में कोरोना वायरस के कोस बड़ते ही जा रहे है. देश में कोरोना (Coronavirus) के मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हजार 152 हो गई है. अब तक 308 लोग जान गंवा चुके हैं. जबकि 857 मरीज इलाज से ठीक हो गए हैं. वहीं अगर बात करें दुनियाभर की तो, दुनिया में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 18 लाख के पार पहुंच गई है. इस घातक बीमारी से दम तोड़ने वालों की संख्या 1 लाख 14 हजार हो गई है.