KL Rahul Athiya Shetty Wedding: एक दूसरे की बाहों में, आंखों में आंखें डाल दुनिया से बेखबर केएल-अथिया! रोमांटिक फोटो देख पिघल गया फैंस का दिल
topStories1hindi1549717

KL Rahul Athiya Shetty Wedding: एक दूसरे की बाहों में, आंखों में आंखें डाल दुनिया से बेखबर केएल-अथिया! रोमांटिक फोटो देख पिघल गया फैंस का दिल

Athiya Shetty KL Rahul कुछ दिन पहले ही शादी के बंधन में बंधे हैं. अब सोशल मीडिया पर दोनों की शादी के पहले की एक बेहद रोमांटिक तस्वीर वायरल हो रही है जिसे देखकर फैंस का दिल पिघल गया है. आइए देखें अथिया-केएल इस फोटो में क्या कर रहे हैं...

KL Rahul Athiya Shetty Wedding: एक दूसरे की बाहों में, आंखों में आंखें डाल दुनिया से बेखबर केएल-अथिया! रोमांटिक फोटो देख पिघल गया फैंस का दिल

KL Athiya Marriage Photo: केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने कुछ दिन पहले, एक्टर सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्महाउस में सात फेरे लिए और दोनों शादी के बंधन में बंध गए. बता दें कि कि केएल और अथिया ने एक बेहद प्राइवेट वेडिंग की थी और अब ये कपल धीरे-धीरे करके अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है. कुछ घंटों पहले, इंस्टाग्राम पर इस कपल की एक बेहद रोमांटिक फोटो वायरल हो रही है जिसमें एक्टर-क्रिकेटर शादी से पहले एक दूसरे के साथ कोजी होते नजर आ रहे हैं. इस फोटो को फैंस बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं और इस फोटो को निहारते नहीं थक रहे हैं! आप भी नजर डालें, शादी से पहले की केएल-अथिया की इस रोमांटिक फोटो पर... 


लाइव टीवी

Trending news