कुणाल कपूर की 'नोबलमैन' रिलीज डेट फाइनल, इस दिन सामने आएगा साइकोलॉजिकल ड्रामा!
trendingNow1540238

कुणाल कपूर की 'नोबलमैन' रिलीज डेट फाइनल, इस दिन सामने आएगा साइकोलॉजिकल ड्रामा!

कुणाल ने एक प्रतिष्ठित बोर्डिग स्कूल में एक एक्टिंग और थिएटर के बेहतरीन टीचर की भूमिका निभाई है

कुणाल कपूर की 'नोबलमैन' रिलीज डेट फाइनल, इस दिन सामने आएगा साइकोलॉजिकल ड्रामा!

नई दिल्ली: 'रंग दे बसंती' फेम अभिनेता कुणाल कपूर के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. उनकी अवेटेड साइकोलॉजिकल ड्रामा फिल्म 'नोबलमैन' की रिलीज डेट फाइनल हो चुकी है और यह फिल्म इसी महीने की 28 जून को रिलीज होगी.

वंदना कटारिया द्वारा निर्देशित, 'नोबलमेन' को यूडली फिल्म्स के सपोर्ट के साथ बनाया गया है. फिल्म किशोरों के वर्षों के संघर्ष के बारे में बात करती है और बदमाशी (बुलिंग) के प्रासंगिक विषय से संबंधित है, जो उच्च विद्यालयों में व्याप्त है.

फिल्म्स एंड टेलीविजन सारेगामा इंडिया उपाध्यक्ष और यूडली फिल्म्स में निमार्ता सिद्धार्थ आनंद कुमार ने एक बयान में कहा, "हम ऐसी फिल्में बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो हमारे सामाजिक ताने-बाने से जुड़ी हों, जो दर्शकों को आकर्षित करती हों, और साथ ही मनोरंजक भी हो."

fallback

उन्होंने कहा, "कैमरे के पीछे वंदना और उसके सामने एक धमाकेदार कास्ट के साथ, 'नोबलमैन' एक रोमांचक यात्रा रही है और हम आशा करते हैं कि दर्शक इसका भरपूर आनंद लेंगे."

कुणाल ने एक प्रतिष्ठित बोर्डिग स्कूल में एक एक्टिंग और थिएटर के बेहतरीन टीचर की भूमिका निभाई है. वह अपने छात्रों को थिएटर सिखाने के अनूठे और अपरंपरागत तरीकों का उपयोग कराते नजर आएंगे.

fallback

फिल्म में सोनी राजदान और अली हाजी भी काम कर रहे हैं. शुक्रवार को फिल्म के निमार्ताओं ने इसके पोस्टर का अनावरण किया. (इनपुट आईएएनएस से भी)

बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें

Trending news