नई दिल्ली: कई क्राइम थ्रिलर साीरीज के बाद जी-5 पर इस जॉनर की एक और वेब सीरीज 'अभय 2' (Abhay 2) को आज रिलीज किया गया है. कुणाल खेमू (kunal kemmu) स्टारर वेब सीरीज 'अभय' के दूसरे सीजन को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता दिखी. सीरीज के ट्रेलर को भी अच्छा रिस्पांस मिला था. अब 'अभय 2' रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड करने लगा है. फैंस इस सीरीज के बारे में ट्विटर पर लागातार ट्वीट कर रहे हैं. आइए देखते हैं कुछ ट्वीट...
Iss mastermind ko pakadne ke liye aap ki zaroorat hain. Join Abhay Pratap Singh on #TheRoadToJustice.
Head over to our Instagram page at 1PM and solve the clues! https://t.co/6hEVAhzYdy#AbhayOnZEE5 is Streaming Now! https://t.co/R7gDSqq9ku pic.twitter.com/WV18HNSouQ— Abhay_ZEE5 (@AbhayOnZEE5) August 14, 2020
#AbhayOnZEE5 Seen the first two episodes, it still at that level where first season discontinued it! Mastam mast! @ZEE5Premium @kunalkemmu
— Dr. Himanshu Sharma (@pharaohanshu) August 14, 2020
@kunalkemmu bro, you are a legend! #AbhayOnZEE5 is simply brilliant
— Shakthi Vadakkepat (@v_shakthi) August 14, 2020
@kunalkemm my most awaited indian web show after @YehHaiMirzapur #AbhayOnZEE5 #Abhay2 .
Finally I can watch..!!— Arpit Singh (@kingarpit) August 14, 2020
कुणाल खेमू (kunal kemmu) स्टारर इस वेब सीरीज में राम कपूर क्रिमिनल का किरदार निभा रहे हैं. राम कपूर अपने कई टीवी शोज के लिए फेमस रहे हैं. वहीं, राम कपूर के अलावा चंकी पांडे भी एक क्रिमिनल के रूप में नजर आ रहे हैं. उनका लुक भी काफी जबरदस्त दिख रहा है. इनके अलावा आशा नेगी, निधी सिंह, बदिता बेग, इंद्रनील सेनगुप्ता और अशीम वर्धान जैसे एक्टर भी दमदार रोल में नजर आ रहे हैं. वेब सीरीज को केन घोष ने निर्देशित किया है.