Video: 'कुंडली भाग्‍य' की प्रीता के ''दुल्‍हनिया अवतार'' की असलियत देख छूट पड़ेगी आपकी हंसी
Advertisement
trendingNow1568130

Video: 'कुंडली भाग्‍य' की प्रीता के ''दुल्‍हनिया अवतार'' की असलियत देख छूट पड़ेगी आपकी हंसी

'कुंडली भाग्‍य' में इन दिनों प्रीता और पृथ्‍वी की शादी का सीक्‍वेंस चल रहा है. करण, प्रीता से शादी करना चाहता है तो वहीं शर्लिन भी प्रीता की शादी पृथ्‍वी से नहीं होने देना चाहती.

Video: 'कुंडली भाग्‍य' की प्रीता के ''दुल्‍हनिया अवतार'' की असलियत देख छूट पड़ेगी आपकी हंसी

नई दिल्‍ली: Zee TV के सुपरहिट सीरियल 'कुंडली भाग्‍य' की प्रीता यानी एक्‍ट्रेस श्रद्धा आर्य सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. श्रद्धा अक्‍सर अपने मस्‍तीभरे पोस्‍ट सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. लेकिन इस बार उन्‍होंने अपने दुल्‍हनिया अवतार की ऐसी असलीयत सामने पेश कर दी है, जिसे देख शायद आप भी अपनी हंसी न रोक पाएं. श्रद्धा इस वीडियो में बेहद मजेदार अंदाज में नजर आ रही हैं. 

इन दिनों सीरियल 'कुंडली भाग्‍य' में प्रीता की शादी का सीक्‍वेंस चल रहा है. इस दौरान श्रद्धा पिछले कुछ समय से सीरियल में दुल्‍हनिया के अवतार में नजर आ रही हैं. वहीं श्रद्धा इन दिनों एक डांस रिएलिटी शो में भी नजर आ रही हैं. ऐसे में कई लोग उनसे लगातार यह सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर वह यह दोनों एक साथ कैसे मैनेज कर रही हैं. श्रद्धा ने अपने इस वीडियो में इसी सवाल का जवाब दिया है. 

fallback

दरअसल वीडियो की शुरुआत में श्रद्धा का चेहरा नजर आता है, जिसमें वह दुल्‍हनिया बनीं नजर आ रही हैं. तभी पीछे से आवाज आती है, 'श्रद्धा तुम कुंडली और नच एक साथ कैसे मैनेज कर रही हो..' तभी श्रद्धा का पूरा अवतार नजर आता है, जिसमें वह ऊपर से दुल्‍हनिया बनीं और नीचे से लहंगा पहनने के बजाए ट्रैक पेंट्स में नजर आ रही हैं. आप भी देखें श्रद्धा का यह दिलचस्‍प वीडियो. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

I Hope This Answers Your Question!!! #kundalibhagya #nachbaliye9 #shalam #jodino1 @tanyaa03

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12) on

बता दें कि 'कुंडली भाग्‍य' में इन दिनों प्रीता और पृथ्‍वी की शादी का सीक्‍वेंस चल रहा है. करण, प्रीता से शादी करना चाहता है तो वहीं शर्लिन भी प्रीता की शादी पृथ्‍वी से नहीं होने देना चाहती. इस बीच शर्लिन, प्रीता पर चोरी का इल्‍जाम भी लगा चुकी है. 

बॉलीवुड की अन्‍य खबरें यहां पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news