28 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं लता मंगेशकर, बोलीं- 'मैं घर वापस आ गई'
Advertisement

28 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं लता मंगेशकर, बोलीं- 'मैं घर वापस आ गई'

अब उनके चाहने वालों की दुआओं ने असर दिखा दिया है. लता मंगेशकर 28 दिनों तक एडमिट रहने के बाद अब डिस्चार्ज होकर घर आ गई हैं.

28 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं लता मंगेशकर, बोलीं- 'मैं घर वापस आ गई'

नई दिल्ली: स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को पिछले महीने यानी 11 नवंबर को सांस लेने में दिक्कत आने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद पूरा देश उनके लिए दुआएं मांग रहा था. लेकिन अब उनके चाहने वालों की दुआओं ने असर दिखा दिया है. लता मंगेशकर 28 दिनों तक एडमिट रहने के बाद अब डिस्चार्ज होकर घर आ गई हैं.

उन्होंने कुछ देर पहले ट्वीट करके अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है, 'नमस्कार, पिछले 28 दिनों से मैं ब्रीच कैंडी अस्पताल में थी. मुझे निमोनिया हुआ था. डॉक्टर चाहते थे कि मैं पूरी तरह से ठीक हो जाऊं फिर घर जाऊं. आज मैं घर वापस आ गई हूं. ईश्वर माई बाबा के आशीर्वाद और आप सबके प्यार, प्रार्थना से मैं अब ठीक हूं. मैं आप सभी की ह्रदय से आभारी हूं.'

इसके बाद उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, 'मेरे ब्रिज कैंडी के डॉक्टर सच में फरिश्ते हैं. यहां का सभी कर्मचारी वर्ग भी बहुत अच्छा है. आप सभी की मैं पुनः एक बार मन से आभारी हूं. यह प्यार और आशीर्वाद ऐसे ही बना रहे. गौरतलब है कि भारत रत्न लता मंगेशकर ब्रिज कैंडी अस्पताल से 28 दिनों के बाद डिस्चार्ज हो कर आई है.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news