लता मंगेशकर की सेहत में आया सुधार, पहले से ठीक है स्थिति
सोमावर को ही उनकी टीम की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था, "लता मंगेशकर जी को सीने में खून का जमाव होने की शिकायत केचलते एतिहातन भर्ती कराया गया."
Trending Photos

नई दिल्ली: सांस लेने में परेशानी और सीने में खून का जमाव होने की शिकायत के चलते सोमवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल भर्ती कराई गईं 'भारत कोकिला' लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की स्थित में सुधार बताई जा रही है. लता मंगेशकर के करीबी ने बताया कि अब पहले से उनकी सेहत में काफी सुधार आया है और वह अब ठीक हैं. सूत्र ने बताया, 'उसके पैरामीटर अच्छे हैं. उन्होंने बहुत अच्छे संघर्ष किया है. अब वह इस झटके से बाहर आ रही हैं. वह सच में एक फाइटर हैं.'
दरअसल, लता मंगेशकर को ब्रीच कैंडी अस्पताल में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात करीब 2 बजे भर्ती कराया गया था. उसके बाद ही ऐसी खबरें आने लगीं कि उनकी हालत बेहद नाजुक है. उनकी टीम ने इन सभी दावों को खारिज कर दिया है. सोमावर को ही उनकी टीम की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था, "लता मंगेशकर जी को सीने में खून का जमाव होने की शिकायत केचलते एतिहातन भर्ती कराया गया. उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए अधिक संक्रमण को रोकने के लिए समय पर एंटीबायोटिक दवाएं दी गईं. ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनकी जांच चल रही है. वह स्थिर हैं और ठीक हो रही हैं."
स्वर साम्राज्ञी ने 28 सितंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाया था. वर्ष 2001 में उन्हें भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' दिया गया था. उन्होंने 36 भारतीय भाषाओं में गाने रिकार्ड कराए हैं. 28 सितंबर, 1929 को जन्मीं लता मंगेशकर को कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों के अलावा दादा साहब फाल्के पुरस्कार और फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, ऑफिसर ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से भी सम्मानित किया गया है. उन्होंने साल 1948 से 1974 के बीच 25 हजार से अधिक गाने गाए. वर्ष 1974 में गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्डस ने उन्हें इतिहास में सबसे अधिक गाने गाकर रिकार्ड दर्ज करवाने वाले कलाकार के रूप में स्थान दिया. (इनपुट आईएएनएस से भी)
More Stories