Shocking खबर! विक्रांत मैसी-शनाया कपूर फिल्म की कर रहे थे शूटिंग, तभी तेंदुए ने कर दिया अटैक
Advertisement
trendingNow12556072

Shocking खबर! विक्रांत मैसी-शनाया कपूर फिल्म की कर रहे थे शूटिंग, तभी तेंदुए ने कर दिया अटैक

'आंखों की गुस्ताखियां' फिल्म के सेट से शॉकिंग खबर है. वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर तेंदुआ ने हमला कर दिया. इस खबर से फैंस शॉक्ड है. इसमें लीड रोल में विक्रांत मैसी और शनाया कपूर हैं.

शनाया कपूर और विक्रांत मैसी

Leopard Attack on Film Set: फिल्म की शूटिंग के वक्त कई बार ऐसे हादसे हो जाते हैं जो जानलेवा साबित हो जाते हैं. ऐसा ही एक हादसा विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये दोनों फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तभी अचानक तेंदुआ ने सेट पर हमला कर दिया. इस खबर ने सबको हैरान कर दिया है. 

अचानक आ गया
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर बॉलीवुड में 'आंखों की गुस्ताखियां' फिल्म से डेब्यू करने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ विक्रांत मैसी लीड रोल में हैं. सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के मुताबिक इसी फिल्म के विक्रांत और शनाया कुछ सीन शूट कर रहे थे. तभी अचानक तेंदुआ आ गया और सेट पर अटैक कर दिया. 

 

इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने आते ही हर सीन पर अटका दी लोगों की सांसें, 2 घंटे 2 मिनट में मचाई ऐसी तबाही, OTT पर देखी जा रही सबसे ज्यादा

व्रिकांत संग रोमांस करेंगी शनाया 

इस हादसे के बारे में ज्यादा जानकारी फिलहाल तो नहीं है. हालांकि सोशल मीडिया पर इन दोनों सितारों की कई फोटोज सेट से सामने आई हैं जिसमें ये दोनों मुस्कुराते हुए एक साथ पोज देते हुए दिखाई दिए. रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें विक्रांत एक ब्लाइंड संगीतकार का रोल प्ले करेंगे.इस रोमांटिक फिल्म के निर्देशक निरंजन अयंगर हैं. खबर तो ये भी है ये मूवी उत्तराखंड और जॉर्जिया में शूट होगी. 

 

 

33 साल के 'पंचायत' फेम 'दामाद जी' आसिफ खान बनें दूल्हा, लेडीलव जेबा को चूमा, निकाह PHOTOS

 

वेब सीरीज में आजमा रहे किस्मत
विक्रांत मैसी के पास इसके अलावा राजकुमार हिरानी की वेब सीरीज है जो साइबर क्राइम पर बेस्ड है. वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्रांत आखिरी बार 'सेक्शन 36' में नजर आए थे. ये फिल्म निठारी कांड से इंस्पायर्ड थी. इसमें विक्रांत की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. जबकि इससे पहले 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में दिखे थे. ये फिल्म 2021 में आई 'हसीन दिलरुबा' का पार्ट थी. इन फिल्मों के अलावा विक्रांत की '12वीं' फेल फिल्म की खूब तारीफ हुई. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन किया था.  

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

  

Trending news