Kangana Ranaut Instagram: इंस्टाग्राम पर फिर भड़कीं 'क्वीन', मूवी माफिया को दी घर में घुसकर मारने की धमकी; खुद को बताया पागल!
Kangana Ranaut एक बार फिर हेडलाइन्स में हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है जिसमें उन्होंने न सिर्फ 'मूवी माफिया' को घरण में घुसकर मारने की धमकी दी है, उन्होंने खुद को पागल भी बताया है...
Trending Photos

Kangana Ranaut Ranbir Kapoor Controversy: कंगना रनौत एक्टिंग के साथ-साथ विवादों के लिए भी जानी जाती हैं. कंगना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक नई स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने काफी कुछ लिखा है. कंगना ने 'मूवी माफिया' या यूं कहें कि 'गैंग चंगु मंगु' को खुलेआम धमकी दी है और उनके कहा है कि वो घर में घुसकर मारेंगी और इतना ही नहीं; एक्ट्रेस ने खुद को पागल भी कहा है. कंगना का यह स्टेटमेंट उनकी एक पहली स्टोरी से जुड़ा हुआ है जो अब इन पोस्ट्स को फैंस ने पढ़ा तो वो यह भी समझ गए कि ये सब बातें किसके लिए कही जा रही हैं और कंगना का इशारा किस तरफ है. आइए डिटेल में जानते हैं कि आखिर इस बार कंगना ने ऐसा क्या कहा है और साथ ही, किसके लिए ये सब कहा जा रहा है; क्या चल रहा है...