राम-लखन के 30 साल पूरे होने पर अनिल-माधुरी ने रोमांटिक अंदाज में किया डांस, VIDEO हुआ VIRAL
topStories1hindi493161

राम-लखन के 30 साल पूरे होने पर अनिल-माधुरी ने रोमांटिक अंदाज में किया डांस, VIDEO हुआ VIRAL

वीडियो शेयर करते हुए माधुरी दीक्षित ने लिखा कि, "आज 'राम लखन' के 30 साल पूरे हुए और इस गाने पर डांस करने से कई हसीन यादें ताजा हो गईं.

राम-लखन के 30 साल पूरे होने पर अनिल-माधुरी ने रोमांटिक अंदाज में किया डांस, VIDEO हुआ VIRAL

नई दिल्लीः एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और एक्टर अनिल कपूर ने उनकी सुपर हिट फिल्म 'राम लखन' की रिलीज के 30 साल पूरे होने पर फिल्म के हिट गानों पर रोमांटिक अंदाज में दोबारा डांस करके अपनी खुशी का इजहार किया है. माधुरी दीक्षित नैने ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनका और अनिल कपूर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पहले तो 'ओ रामजी' पर काफी रोमांटिक अंदाज में डांस करते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उसके बाद जैसे ही 'ए जी, ओ जी' बजना शुरू होता है, दोनों अनिल कपूर स्टाइल में नाचने लगते हैं. वीडियो शेयर करते हुए माधुरी दीक्षित ने लिखा कि, "आज 'राम लखन' के 30 साल पूरे हुए और इस गाने पर डांस करने से कई हसीन यादें ताजा हो गईं. 'राम लखन' की टीम के साथ काम करना बहुत शानदार अनुभव था."


लाइव टीवी

Trending news