माधुरी ने सीएम कोटे से गिफ्ट में मिली अपनी पंचकूला की कोठी 3.25 करोड़ में बेची
topStories1hindi616082

माधुरी ने सीएम कोटे से गिफ्ट में मिली अपनी पंचकूला की कोठी 3.25 करोड़ में बेची

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- उन्होंने यह कोठी 3.25 करोड़ में बेची है. यह कोठी उन्हें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल ने सीएम कोटे से गिफ्ट की थी.

माधुरी ने सीएम कोटे से गिफ्ट में मिली अपनी पंचकूला की कोठी 3.25 करोड़ में बेची

नई दिल्ली : बॉलीवुड की 'धक धक गर्ल' माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) बड़े और छोटे पर्दे दोनों पर एक्टिव हैं. माधुरी शादी करके अमेरिका गई थीं, अब वह अपने पति डॉक्टर श्रीराम नेने और बच्चों के साथ मुंबई लौट आई हैं. माधुरी ने वहीं अपना आशियाना बना लिया है. माधुरी अब अपनी कोठी बेचकर चर्चा में हैं. दरअसल, माधुरी दीक्षित ने हरियाणा के पंचकूला के एमडीसी सेक्टर-4 स्थित अपनी कोठी नंबर 310 को बेच दिया है.


लाइव टीवी
 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Family jam session! It was fun trying my hand at playing the guitar with @drneneofficial 'cuz "All of me, loves all of you..."  #WeekendJam #AllOfMe @zacdsouzaa

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

 

बता दें कि माधुरी दीक्षित 2019 में 'टोटल धमाल' और 'कलंक' में दिखाई दी थीं. टोटल धमाल बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी, लेकिन कलंक औंधे मुंह गिरी थी. माधुरी ने बॉलीवुड में अबोध फिल्म से शुरुआत की, लेकिन उन्हें सफलता तेजाब से मिली. 'देवदास' के बाद माधुरी दीक्षित डॉ नेने से शादी करके अमेरिका में बस गई. उन्होंने 'राम लखन', 'राजा', 'दिल तो पागल है', 'बेटा', 'साजन', 'खलनायक', 'हम आपके हैं कौन'  जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया.

माधुरी दीक्षित ने ये कोठी क्लियर ट्रिप डॉट कॉम के फाउंडर मेंबर अमित तनेजा को बेची है. कोठी का सौदा करने माधुरी के पति डॉ. श्रीराम माधव नेने पंचकूला आए थे.

बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें

Trending news