नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का केस पर क्राइम ब्रांच एक्टिव हो चुकी है और मुंबई पुलिस लगातार इस मामले में तहकीकात करने में जुटी हुई है. इसी बीच मुकेश भट्ट (Mukesh Bhatt) ने चौंकाने वाला खुलासा कर मामले को कहीं और ही पहुंचा दिया है. हाल ही में मुकेश भट्ट ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के हावभाव से लगा था कि उनके साथ कुछ गड़बड़ है और ऐसा उन्होंने परवीन बॉबी के साथ देखा था. अब उनके भाई महेश भट्ट से जुड़ी हुई एसोसिएट और लेखिका सुहृता सेनगुप्ता ने भी कुछ ऐसी बातें कही हैं कि जो डराने वाली हैं.
हमारे सहयोगी वेबसाइट Bollywoodlife.com के अनुसार मीडिया से बात करते हुए सुहृता सेनगुप्ता (Suhrita Sengupta) ने बताया है कि 'सुशांत सिंह राजपूत एक बार भट्ट साहब से 'सड़क 2' के सिलसिले में मिलने आए थे. वो बहुत बातूनी थे. वो किसी भी टॉपिक पर बात कर सकते थे. चाहे वो क्वाटंम फिजिक्स हो या सिनेमा...उनके पास बहुत सी बातें हुआ करती थी. इस दौरान भट्ट साहब को समझ में आ गया था कि सुशांत की हालत परवीन बॉबी जैसी हो चुकी है. अब केवल दवाइयां ही उन्हें ठीक कर सकती हैं. रिया चक्रवर्ती बहुत कोशिश की थी कि सुशांत वक्त पर दवाइयां लें, लेकिन सुशांत ने दवाइयां लेने से मना कर दिया था.'
लेखिका ने आगे कहा है कि, 'लगभग एक साल से सुशांत सिंह राजपूत ने धीरे-धीरे बाहरी दुनिया से अपना संपर्क तोड़ लिया था. रिया चक्रवर्ती उनके साथ थीं, लेकिन वो भी ज्यादा वक्त तक नहीं रह सकती थीं. अब वो वक्त आ गया था जब सुशांत को अजीब-अजीब सी आवाजें सुनाई देने लगी थीं. उन्हें ये महसूस होने लगा था कि लोग उन्हें मारने की कोशिश कर रहे हैं. एक दिन सुशांत अपने घर पर ही अनुराग कश्यप की फिल्म देख रहे थे. फिल्म देखते-देखते ही उन्होंने रिया से कहा कि मैंने अनुराग कश्यप की फिल्म को ना कह दिया, अब वो मुझे मार देगा. सुशांत की ये बातें सुनकर रिया काफी डर गईं थीं और जब ये बात रिया ने महेश भट्ट से शेयर की तो उन्होंने तुरंत उनको सुशांत से दूर हो जाने की सलाह दी.'
सेनगुप्ता ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि, 'महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने रिया को समझाया कि वो अब कुछ भी नहीं कर सकती हैं और अगर वो उनके साथ रही तो उन पर भी इसका गहरा असर पड़ेगा. रिया ने सुशांत से अलग होने का फैसला कर लिया था और सुशांत की बहन का आने का इंतजार कर रही थीं ताकि वो आएं और उनको संभाले, लेकिन सुशांत किसी की भी बात सुनने को राजी नहीं थे'
एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें