विनायक दामोदर सावरकर की बायोपिक का निर्देशन करेंगे महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar), निर्माता हैं सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त संदीप सिंह (Sandeep Singh).
Trending Photos
नई दिल्ली: फिल्मकार महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की बायोपिक का निर्देशन करेंगे. इसका शीर्षक 'स्वतंत्र वीर सावरकर' (Swatantra Veer Savarkar) होगा. शुक्रवार को उनकी 138वीं जयंती पर इसकी घोषणा की गई. बायोपिक की शूटिंग लंदन, अंडमान निकोबार और महाराष्ट्र में होगी. फिल्म में शामिल कलाकारों सहित अन्य जानकारियों का अभी खुलासा नहीं किया गया है.
वीर सावरकर ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और वह हिंदू महासभा के भी सदस्य थे. परियोजना के बारे में बोलते हुए निर्माता अमित बी वाधवानी ने कहा, 'वीर सावरकर भारत के इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसके बारे में बताया जाना चाहिए. दुर्भाग्य से, किताब वगैरह में उनका उतना जिक्र नहीं रहने से लोगों को उनके बारे में कम जानकारी है.'
निमार्ता संदीप सिंह ने कहा, 'वीर सावरकर का सम्मान और उनकी आलोचना समान रूप से की जाती है. आज उन्हें भुला दिया गया है और मेरे ख्याल से ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्हें लेकर लोगों में उतनी समझ नहीं है. इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता कि वह हमारे स्वतंत्रता संग्राम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे और हमारा प्रयास उनके जीवन के सफर की एक झलक पेश करना है. जहां कई लोग स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका के लिए वीर सावरकर का सम्मान करते हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका और उसके बाद हिंदुत्व के दर्शन के लिए उनकी निंदा करते हैं. लेकिन विनायक दामोदर सावरकर की कहानी ऐसी है जिसे बताने की जरूरत है.'
VIDEO
इसे भी पढ़ें: इतनी बदल गई DDLJ की छुटकी Pooja Ruparel, शाहरुख खान की 'साली' अब करती है ये काम
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें